साहिबगंज में कोविड- 19 के प्रथम डोज का 76% और दूसरे डोज में मात्र 55% का कार्य पूर्ण हुआ है Sahibganj News May 10, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 60 वर्ष की आयु या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का द्वितीय डोज़ एवं प्रिकॉसन डोज़ के टीके का आच्छादन बढ़ाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस दौरान बताया गया कि 60 या उससे अधिक उम्र के 85712 लोगों को प्रथम डोज़ का कोविड - 19 का वैक्सीन दिया गया है, जो लक्ष्य का 76% है। वहीं 61860 लोगों को दूसरे डोज़ का टीका दिया गया है, जो 55% है एवं 1355 लोगों को प्रिकॉशन डोज़ दे दिया गया है।जबकि 9457 योग्य लोग हैं जिन्हें प्रिकॉशन डोज़ दिया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रखंडवार लगाए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा की एवं स्वास्थ विभाग के कर्मियों को वैक्सीनेशन और प्रगति हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।इस दौरान वैक्सीनेशन कवरेज, सर्वे, हर घर दस्तक अभियान, जिला नियंत्रण कक्ष से दूसरे डोज़ की वैक्सीन के लिए बच गए 60 वर्ष या उससे अधिक के लोगों को कॉल करना एवं उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना, सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए जागरूकता फैलाना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार - विमर्श किया गया।उपायुक्त रामनिवास यादव ने इसी संदर्भ में साप्ताहिक ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक कर कवरेज को बढ़ाने, प्रखंड एवं जिला के बीच समन्वय स्थापित करते हुए बी बी एच एस एन डी मीट बैठकों में इसकी सही जानकारी देने आदि का निर्देश दिया।वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स का प्रशिक्षण एवं मोबिलाइजेशन करने का निर्देश भी दिया गया। ज्ञात हो कि जिले में 94% फ्रंटलाइन वर्कर्स कोविड -19 का वैक्सीन दिया जा चुका है, जबकि प्रिकॉसन वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक के दौरान अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा एवं विचार किया गया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज में कोविड- 19 के प्रथम डोज का 76% और दूसरे डोज में मात्र 55% का कार्य पूर्ण हुआ है"
Post a Comment