साहिबगंज सहित झारखंड के सभी जिलों में बुजुर्गों की विशेष देखभाल के लिए प्रत्येक माह लगेंगे शिविर
Sahibganj News;- राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (एनपीएचसीइ) के तहत प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को विशेष बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसे लेकर झारखंड राज्य स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को आदेश जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम (एनयूएचएम) के अंतर्गत संचालित सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यू-पीएचसी) और अटल मुहल्ला क्लीनिक में राष्ट्रीय बुजुर्ग देखभाल कार्यक्रम के तहत विशेष बुजुर्ग देखभाल शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्य का क्रियान्वयन जिला एनसीडी कोषांग और जिला एनयूएचएम कोषांग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए करेगा।
वृहद रूप से होगा प्रचार - प्रसार
राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत विशेष बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल शिविर का विभिन्न प्रचार माध्यमों से समुचित प्रचार - प्रसार जिला एनसीडी कोषांग और जिला राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कोषांग के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा, ताकि जनता को उक्त कार्यक्रम और शिविर के आयोजन के बारे में अवगत कराया जा सके। इसके लिए आइइसी सामाग्री जिला एनसीडी कोषांग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा शहरी सहिया और महिला आरोग्य समिति के द्वारा उक्त शिविर का सघन प्रचार - प्रसार किया जाएगा, साथ ही शिविर में भाग लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा और विशेष बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल शिविर से संबंधित विस्तृत मासिक प्रतिवेदन जिला एनयूएचएम कोषांग द्वारा जिला एनसीडी कोषांग को उपलब्ध कराते हुए राज्य एनयूएचएम कोषांग को प्रत्येक माह के अंतिम तिथि तक आवश्य रूप से उफलब्ध कराना होगा।
0 Response to "साहिबगंज सहित झारखंड के सभी जिलों में बुजुर्गों की विशेष देखभाल के लिए प्रत्येक माह लगेंगे शिविर"
Post a Comment