बोकारो एयरपोर्ट में कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होने में अभी विलंब है : DGCA की टीम नहीं पहुंची बोकारो


 Sahibganj News:- बोकारो :-- बोकारो एयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाईट की सेवा शुरू होने में विलंब हो सकता है। बोकारो और झारखंड वासियों को उम्मीद थी कि अगस्त माह से बोकारो एयरपोर्ट से कोलकाता और पटना सहित अन्य स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी, लेकिन अब इसपर तलवार लटकती नजर आ रही है, क्योंकि इसके लिए एयरपोर्ट परिसर में मौजूद 1720 पेड़ बाधा बन चुके हैं।

बोकारो एयरपोर्ट में कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होने में अभी विलंब है : DGCA की टीम नहीं पहुंची बोकारो





DGCA की टीम भी नहीं पहुंची बोकारो


जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही DGCA की टीम बोकारो पहुंचकर एयरपोर्ट के संदर्भ में दिशा - निर्देश जारी करते हुए लाईसेंस भी जारी करने की दिशा में कार्रवाई करेगी, लेकिन एयरपोर्ट परिसर में मौजूद भारी संख्या पेड़ों के कारण डीजीसीए के अधिकारी लगातार बीएसएल प्रबंधन से पत्राचार कर वस्तूस्थिति की जानकारी ले रहे हैं।    

बीएसएल प्रबंधन की मानें तो जबतक एयरपोर्ट परिसर में पेड़ों की कटाई नहीं हो जाती तबतक डीजीसीए के अधिकारियों निरीक्षण का कोई फायदा नहीं होनेवाला है। मालूम हो कि कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सेल के 40 वर्ष पुराने बोकारो हवाई अड्डे का विस्तार किया गया है।

सरकार के निर्देश के बाद बोकारो हवाई अड्डा वर्ष 2019 से ही उड़ान के लिए तैयार करना था। लेकिन सरकार के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थिति इसमें देरी हुई। एयरपोर्ट में पैसेंजर लॉबी व रनवे पूरी तरह से तैयार है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर लग चुका है, साथ ही चाहारदीवारी का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बोकारो एयरपोर्ट में कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होने में अभी विलंब है : DGCA की टीम नहीं पहुंची बोकारो"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel