किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सदस्य, देशी रायफल समेत कट्टा बरामद, 2 गिरफ्तार Sahibganj News Jun 26, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कारवाई करते हुए नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सरगना रोहित मुर्मू और उसके एक साथी संजू बस्की को मय हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।दरअसल बोरियो पुलिस को सूचना मिली थी की नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी का सरगना के लीडर अपने अन्य साथियों के साथ जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं,जिसके बाद पुलिस ने संभावित बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरटोला अप्रोल गांव के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया, जिसके बाद इन कुख्यातों की गिरफ्तारी हो सकी, वहीं इनके कई अन्य साथी घने जंगलों का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।पुलिस ने इनके पास से तीन देशी रायफल और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों का एक लंबा अपराधिक इतिहास भी रहा है और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में संगीन मामले दर्ज हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सदस्य, देशी रायफल समेत कट्टा बरामद, 2 गिरफ्तार"
Post a Comment