राष्ट्रपति चुनाव में 99% वोटिंग, सनी देओल और सत्येंद्र जैन समेत इन 13 सदस्यों ने नहीं डाले वोट
सियासी गहमा-गहमी और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है। अब 21 जुलाई को पता चल जाएगा कि देश का नया राष्ट्रपति कौन होगा? NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के चेहरे यशवंत सिन्हा के समर्थन में सांसद, विधायकों ने वोट किया।
चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 4809 वोटों में से 4,796 वोट डाले गए हैं, यानी कुल 13 सदस्यों (सांसद और विधायक) ने वोट नहीं डाला। इसका मतलब कुल 99 फीसदी वोटिंग हुई।
8 सांसद जिन्होंने नहीं डाला वोट
अतुल सिंह ( जेल में )
2. संजय धोतरे ( ICU में )
3. सनी देओल ( ऑपरेशन के लिए विदेश में )
4. गजानन कीर्तिकार
5. हेमंत गोडसे
6. फजलुर रहमान
7. सादिक मोहम्मद
8.इम्तियाज जलील
राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि संसद भवन में कुल मतदान 99.18% हुआ। 736 निर्वाचकों संसद के 727 सदस्य और विधान सभा के 9 सदस्य में से 730 निर्वाचकों (संसद के 721 सदस्य और विधान सभा के 9 सदस्य) ने अपना वोट डाला।
0 Response to " राष्ट्रपति चुनाव में 99% वोटिंग, सनी देओल और सत्येंद्र जैन समेत इन 13 सदस्यों ने नहीं डाले वोट "
Post a Comment