साहिबगंज में सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए आपदा से संबंधित बैठक हुई आयोजित
Sahibganj News :-- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आपदा से निपटने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में कम वर्षापात होने के कारण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रखंडवार फसल क्षति के स्थिति की समीक्षा की। इसी विषय पर उपायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को हल्कावार फसल क्षति से संबंधित आंकलन शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द धान की बुवाई एवं धान की बुवाई के बाद बिचड़ों के जीवित रहने की स्थिति का सही ढंग से आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उपायुक्त ने बताया कि मिट्टी में नमी की मात्रा बने रहने के लिए भारी बारिश की आवश्यकता होती है जो इस बार जिले में संभवत नहीं देखा गया है। जिसके कारण धान की खेती को भारी क्षति पहुंची है इसे देखते हुए जेआरएफवाय पोर्टल पर किसानों का शत - प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाना है। इसके लिए उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि फसल क्षति से संबंधित आकलन कर लें और सभी किसान जिनकी फसल को क्षति हुई है उनका रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें फसल क्षति का मुआवजा दिया जा सके।
झारखंड सरकार द्वारा सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए झारखंड राज्य फसल राहत योजना लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत 30 से 50% फसल क्षति होने पर 3000 रुपये प्रति एकड़ एवं अधिकतम ₹15000 दिया जाएगा। फसल की 50% से अधिक क्षति होने पर 4000 रुपये प्रति एकड़ एवं अधिकतम 20000 रुपये दिया जाएगा।
इसी संबंध में उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को सुखाड़ में चारा की कमी एवम पानी की कमी से जूझ रहे गांव आदि का भी असेसमेंट करने का निर्देश दिया। उन्होंने पानी की समस्या झेल रहे गांव की समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करने का भी निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि फसल क्षति से संबंधित रिपोर्ट के डाटा का वेरिफिकेशन अंचलाधिकारी स्वयं करें। इसके अलावा बैठक में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
0 Response to "साहिबगंज में सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए आपदा से संबंधित बैठक हुई आयोजित"
Post a Comment