25 जुलाई से देवघर से चलेगी अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस : रक्सौल - भागलपुर मेला स्पेशल ट्रेन भी चलेगी


 देवघर :-- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में कई स्थानों पर हंगामे और परिचालन में व्यवधान के कारण पहले कुछ ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई थी। इनमें अगरतला - देवघर - अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल थी। लेकिन अब यह ट्रेन चलेगी। अगरतला - देवघर स्पेशल ट्रेन सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रुकेगी। बता दें कि श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को साफ करने के लिए रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15626 /15625 अगरतला - देवघर - अगरतला एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 15626 अगरतला - देवघर एक्सप्रेस 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 अगस्त और 13 अगस्त को अगरतला से छूटेगी तो सुल्तानगंज में रुकेगी।

25 जुलाई से देवघर से चलेगी अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस : रक्सौल - भागलपुर मेला स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

        यह ट्रेन रात 02.07 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 02.09 को प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन संख्या 15625 देवघर - अगरतला एक्सप्रेस 25 जुलाई, 01 अगस्त, 08 अगस्त और 15 अगस्त को देवघर से चलकर 11.06 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 11.08 बजे अगरतला के लिए प्रस्थान करेगी।


रक्सौल - भागलपुर श्रावणी मेला भी चलेगी


रक्सौल - भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दूसरे स्टेशन पर रुकेगी।

रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 05551/05552 रक्सौल - भागलपुर - रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का अतिरिक्त स्टॉपेज घोरसहां स्टेशन पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05551 रक्सौल - भागलपुर स्पेशल सुबह 06.13 बजे घोरासहन पहुंचेगी और 06.15 बजे निकलेगी। ट्रेन संख्या 05552 भागलपुर - रक्सौल विशेष ट्रेन 01.55 बजे घोरासहन पहुंचेगी और 01.57 बजे प्रस्थान करेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.



0 Response to " 25 जुलाई से देवघर से चलेगी अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस : रक्सौल - भागलपुर मेला स्पेशल ट्रेन भी चलेगी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel