थके - हारे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बेहतरीन तोहफा : पहली बार इस स्टेशन में मुहैया कराई गई है "स्लीपिंग पॉड" की सुविधा


भारतीय रेलवे न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। भारत में हर रोज करोड़ों लोग रेल यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं, इसलिए भारतीय रेलवे को देश की 'लाइफलाइन' भी कहा जाता है। यह सिर्फ एक शहर या गांव में नहीं बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है। एक तरह से यह एक ऐसा यातायात का साधन है, जिसके माध्यम से देश के किसी भी एक कोने से दूसरे कोने में आसानी से पहुंचा जा सकता है। बता दें कि भारतीय रेलवे एक नहीं बल्कि कई सुविधा के लिए भी मशहूर है। ऐसे में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल में स्लीपिंग पॉड की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

थके - हारे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बेहतरीन तोहफा : पहली बार इस स्टेशन में मुहैया कराई गई है "स्लीपिंग पॉड" की सुविधा

    यह लगभग सभी जानते हैं कि देश के कुछ मुख्य रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर स्लीपिंग पॉड यानी कैप्सूल होटल की सुविधा मौजूद है।अब इसी के तहत नई सुविधा की शुरुआत की गई है। इस सुविधा के माध्यम से लोग खुद को जल्दी ही तरोताजा कर सकते हैं। खासकर जो यात्री दूर से सफ़र करके आए हों या फिर रेलवे स्टेशन के आसपास रुकने की जगह तलाश कर रहे हों, तो आसानी से यहां रुक सकते हैं।

वेटिंग रूम के मुकाबले इसका किराया बहुत कम है। यहां मौजूद स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से सुविधाएं मिल जाती हैं। यहां आप नॉर्मल रूम में रुकने के अलावा कंडीशनर रूम में भी ठहर सकते हैं या आप डीलक्स रूम में भी रुक सकते हैं। इस पॉड में फोर चार्जर, लॉकर, वेस्टर्न बाथरूम आदि सभी सुविधाएं शामिल हैं।

     छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर लगभग तीस से अधिक सिंगल पॉड्स और लगभग 6 डबल पॉड्स लगाए गए हैं। यहां सिर्फ सिंगल पॉड्स ही नहीं बल्कि लगभग 5 फैमली पॉड भी मौजूद है। ऐसे में अगर आप परिवार के साथ यहां रुकना चाहते हैं तो आप CSMT रेलवे स्टेशन पर इसे बुक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी इसे बुक कर सकते हैं। 

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "थके - हारे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बेहतरीन तोहफा : पहली बार इस स्टेशन में मुहैया कराई गई है "स्लीपिंग पॉड" की सुविधा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel