राँची में महिला दरोगा की गौतस्करों ने वाहन से कुचलकर की हत्या : वाहन चालक गिऱफ्तार


Ranchi :-- झारखण्ड की राजधानी राँची से एक दिल दहला वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला दरोगा की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। मामला जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को पशुओं से लदा पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया। जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई।

राँची में महिला दरोगा की गौतस्करों ने वाहन से कुचलकर की हत्या : वाहन चालक गिऱफ्तार

   मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की अहले सुबह 3:00 बजे के आसपास की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुँचे। मौके पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,धुर्वा और जगरनाथपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचकर दरोगा के शव को कब्जे में ले लिया।

     जानकारी के मुताबिक गौतस्करी के लिए सिमडेगा से पिकअप वैन में पशुओं को लेकर जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली। उसके बाद सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया।पुलिस को देखते ही पशुओं से लदा पिकअप वैन के चालक ने गाड़ी लेकर भागना शुरू किया। इसकी सूचना खुंटी पुलिस को दी गई,  

खूँटी पुलिस ने रात में ही नाका पर चेकिंग लगाया, लेकिन वहां से चकमा देकर ड्राइवर राँची की ओर भागा। उसके बाद सिमडेगा पुलिस ने घटना की सूचना राँची पुलिस को दी। राँची पुलिस ने खूंटी - राँची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास चेकिंग लगाया। इसी बीच करीब 3 बजे बड़ी न तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा। चेकिंग पोस्ट पर सबइंस्पेक्टर संध्या टोपनो दलबल के साथ खड़ी थी। उन्होंने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के उपर चढ़ा दिया और भागने लगा। वहीं कुछ दूरी पर गश्ती दल ने गाड़ी सहित चालक को दबोच लिया। बताया जाता है कि अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भाग गए। चालक पुलिस की गिरफ्त में है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

      बता दें कि झारखंड में अपराधियों की हिम्मत अपने चरम पर है। जिस प्रकार गौ तस्करों ने राज्य की राजधानी रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी, उससे तो यही लगता है कि प्रतिबंधों के बावजूद गौ तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसके लिए एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या भी कोई मायने नहीं रखती।

जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी?

भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई, अब किसी से छिपी नहीं है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to "राँची में महिला दरोगा की गौतस्करों ने वाहन से कुचलकर की हत्या : वाहन चालक गिऱफ्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel