नए - पुराने पत्रकारों ने मिलकर किया "जिला पत्रकार संघ" का गठन : पत्रकारों के हित, सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर होगा काम


Sahibganj News:--मंगलवार को जिले के नए - पुराने पत्रकारों की एक बैठक नया परिषदन में उज्जवल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिले और विभिन्न प्रखंडों के कई पत्रकार उपस्थित रहे। बता दें कि पत्रकारों के हित, सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक पत्रकार संस्था का गठन किया गया, जिसका नामकरण भी उपस्थित पत्रकारों की सहमति से "साहिबगंज जिला पत्रकार संघ" रखा गया है। 

नए - पुराने पत्रकारों ने मिलकर किया "जिला पत्रकार संघ" का गठन : पत्रकारों के हित, सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर होगा काम

सर्वसम्मति से पत्रकार संघ के जिला संयोजक के रूप में उज्जवल कुमार सिंह, सह संयोजक के रूप में नवीन कुमार राय और दीपक केशरी का चयन किया गया तथा प्रखंड स्तरीय संयोजक के रूप में सदर प्रखंड से नवीन कुमार, बरहेट प्रखंड से अख्तर मलिक, बोरियो प्रखंड से संजय मोदी, राजमहल प्रखंड से सन्नी सिंह व कृष्णकांत स्वर्णकार, पतना प्रखंड से गोपाल शर्मा, बरहड़वा प्रखंड से संतोष शर्मा, मंडरो प्रखंड से अजीत जायसवाल, तालझारी  प्रखंड से संजय सिंह और उधवा प्रखंड से अब्दुल वहाब और मो. इरशाद का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया। 

   संघ के अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव आगामी 24 जुलाई को "साहिबगंज जिला पत्रकार संघ" के बैनर तले ही मतदान के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए सचिन केजरीवाल को निर्वाचन पदाधिकारी और गोपाल श्रीवास्तव को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। होने वाले इस निर्वाचन के लिए संघ की तरफ से कुछ नियम भी बनाए गए हैं। चुनाव के संबंध में मतदाता पत्रकारों को आगामी 22 जुलाई तक अपने निर्वाचन योगदान हेतु खुद को सूचीबद्ध करवाने को कहा गया है। इसके लिए डीपीआरओ लेटर, अपनी आईडी अथवा ब्यूरो द्वारा लिखित अनुमति पत्र जमा कराने को भी कहा गया है। 23 जुलाई को अध्यक्ष व सचिव का नामांकन व स्क्रूटनी होगा, वहीं 24 जुलाई को चुनाव संपन्न कराया जाएगा। स्पष्ट कर दूं की सिर्फ अध्यक्ष व सचिव के पद के लिए ही चुनाव कराया जाएगा, बाकी सभी पदों को आपसी सहमति से ही भरा जाएगा। ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति कर ली गई है।

     मौके पर उज्ज्वल सिंह, नवीन राय, देव आर्यन, अजीत कुमार, संत महंत शंकर दास, सचिन केजरीवाल, दीपक केशरी, गोपाल श्रीवास्तव, गोपाल कुमार, अब्दुल वहाब, विजय केजरीवाल, नवीन कुमार, आलोक कुमार, अजीत कुमार, अजीत जयसवाल, पप्पू पण्डित, मो. शाहजहाँ काजू, मकसूद आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "नए - पुराने पत्रकारों ने मिलकर किया "जिला पत्रकार संघ" का गठन : पत्रकारों के हित, सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर होगा काम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel