आज ही के दिन हुई थी भागलपुर से रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन सैंथिया में दुर्घटना ग्रस्त : 63 लोगों की गई थी जान और 165 लोग हुए थे घायल
Sahibganj News :-- 19 जुलाई, 2010 को आज ही के दिन भागलपुर से रांची जाने वाली जिला के एकमात्र महत्वपूर्ण ट्रेन वनांचल एक्सप्रेस का बंगाल के हावड़ा डिवीजन अन्तर्गत सैंथिया स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।इस हृदय स्पर्शी दुर्घटना में कई मुसाफिरों की मौत हो गई थी।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया में ट्रेन की टक्कर 19 जुलाई 2010 को सैंथिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तब हुई, जब उत्तरबंग एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से बाहर निकलते समय वनांचल एक्सप्रेस से टकरा गई । दुर्घटना के परिणामस्वरूप 63 लोगों की मौत हो गई थी और 165 लोग घायल हुए थे। बता दें कि यह ट्रेन हादसा ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसे के दो महीने के अंदर हुई थी।
दुर्घटना में मारे गए उन सभी मुसाफिरों को SBG न्यूज टीम की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित।
0 Response to "आज ही के दिन हुई थी भागलपुर से रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन सैंथिया में दुर्घटना ग्रस्त : 63 लोगों की गई थी जान और 165 लोग हुए थे घायल"
Post a Comment