बिजली घाट साहिबगंज में लगा "घाट पर हाट" : मिल रही है हस्त निर्मित वस्तुएं, 21अगस्त को भजन संध्या एवं गंगा आरती का होगा आयोजन


साहिबगंज: नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 13.08.2022 से 02.10.2022 तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम बिजली घाट एवं मुक्तेश्वर घाट साहिबगंज में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए कार्य योजना तैयार करते हुए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंप दिया गया है।

बिजली घाट साहिबगंज में लगा "घाट पर हाट" : मिल रही है हस्त निर्मित वस्तुएं, 21अगस्त को भजन संध्या एवं गंगा आरती का होगा आयोजन

कार्य योजना के अनुरूप शनिवार को बिजली घाट साहिबगंज पर "घाट पर हाट" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न स्टॉल आदि लगाए गए हैं। घाट पर हाट अंतर्गत स्टॉल पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 10:00 बजे तक लगाया जाएगा। बिजली घाट साहिबगंज में "घाट पर हाट" अंतर्गत बांस निर्मित वस्तु, जूट के बैग एवं जूट से द्बनाए गए उत्पाद, मिट्टी आदि के उत्पाद, दीदी कैफ़े, पलाश ब्रांड द्वारा निर्मित उत्पाद, खिलौने आदि की बिक्री की जा रही है। 

वहीं मुक्तेश्वर घाट साहिबगंज में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जहां आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत लोग अपनी सेल्फी  लेकर  सोशल  मीडिया  पर  साझा  कर सकते हैं। जबकि रविवार को बिजली घाट साहिबगंज में नमामि गंगे  परियोजना अंतर्गत एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अपराह्न 5:00 बजे भजन संध्या एवं गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
 
कार्यक्रम अंतर्गत 22.08.2022 को ऑनलाइन माध्यम से जिला गंगा समिति का लोगो (Logo) निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।बता दें कि नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के बिजली घाट में घाट पर हाट पर मिट्टी के उत्पाद, जेएसएलपीएस द्वारा संचालित दीदी कैफे एवं पलाश ब्रांड के तहत निर्मित वस्तुएं, चूड़ियां, खिलौने, आरसीटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं अन्य स्टॉल लगाए गए हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.




0 Response to "बिजली घाट साहिबगंज में लगा "घाट पर हाट" : मिल रही है हस्त निर्मित वस्तुएं, 21अगस्त को भजन संध्या एवं गंगा आरती का होगा आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel