"मैं उस जिले से आया हूं जहां से देश के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत वीर शहीद सिद्धो- कन्हू के द्वारा हुई थी" : उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत
साहिबगंज :मैं देश के उस जिले से आया हूं, जहां से देश के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत वीर शहीद सिद्धो - कान्हू के द्वारा हुई थी। मंच पर आने के बाद सीधे इन शब्दों के साथ अपना और अपने जिले का परिचय देना, न सिर्फ वीर शहीदों के सम्मान को बढ़ाना है, बल्कि जिले की पहचान को मजबूत करने जैसा है। और ये किया है जिले के उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर ने।
मौका था उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित "ह्यूमेटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड" कार्यक्रम के दौरान उन्हें उनके कामों के लिए सम्मानित किए जाने का। जिसके लिए पूरे झारखंड राज्य से प्रशांत शेखर का अकेले ही चयन किया गया था। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. एस. के नंदा ex-secretary to prime minister of India एवं सुरेंद्र पाल Indian film and television actor के हाथों प्रशांत को "यंग सोशल वर्कर ऑफ द ईयर" के सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन "आई कैन फाउंडेशन राजस्थान" के द्वारा आयोजित किया गया था। यंगेस्ट ब्लड डोनर जिसने 29 साल की उम्र में सबसे ज्यादा बार रक्तदान किया है, और इसी कार्य के लिए झारखंड राज्य से सिर्फ इनका चयन किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से वैसे 109 लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अच्छा काम किया है।
सम्मान समारोह के बाद प्रशांत शेखर ने बताया की सम्मान सामारोह में मुझे वक्ता के तौर पर जब अपनी बातों को रखने का मौका प्राप्त हुआ और मैंने अपने संबोधन की शुरुआत में ही यह बात कही कि "मैं देश के उस जिला से आया हूं, जहां पर देश के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी"। आगे उन्होंने कहा की मैं यह सम्मान अपने स्वर्गीय दादाजी, माता - पिता, धर्मपत्नी, परिवार, संस्था के सभी सदस्य एवं संस्था का सहयोग करने वाले सभी सदस्य तथा साहिबगंज की पूरी जनता को समर्पित करता हूं। पूरे झारखंड से सिर्फ मेरा ही चयन हुआ था, इस बात की मुझे खुशी है कि अपने शहर अपने राज्य को रिप्रेजेंट करने का मौका प्राप्त हुआ।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " "मैं उस जिले से आया हूं जहां से देश के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत वीर शहीद सिद्धो- कन्हू के द्वारा हुई थी" : उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत"
Post a Comment