झारखंड विधानसभा के प्रश्न एवम् ध्यानाकर्षण समिति की साहिबगंज में हुईं महत्वपूर्ण बैठक
साहिबगंज : झारखंड विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार की संध्या सभापति डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद एवं सदस्य समरी लाल की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक के दौरान समिति द्वारा कल्याण, पशुपालन, खनन, राजस्व, कृषि, शिक्षा एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से संबंधित मुख्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। वहीं आज स्वच्छता एवं पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल आदि विभाग की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष द्वारा आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए।
बैठक के क्रम में समिति ने सभी से विभागों को राज्य द्वारा प्राप्त लक्ष्य एवं इसके अनुरूप अभी तक हुई प्रगति जानी।समिति द्वारा जिले में खनन कार्यों की जानकारी ली गई, वहीं पशुपालन एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं में हुई प्रगति से भी समिति अवगत हुई।समिति द्वारा निर्देश दिया गया कि लंबित योजनाओं की जांच कराकर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने की पहल करें। इसके साथ ही जिले के विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और किए जा रहे कार्यो एवं लंबित पड़े योजनाओं को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।
समीक्षा के उपरांत समिति भ्रमण के लिए गई थी, जहां समदा स्थित बंदरगाह, गंगा घाटों एवं अन्य जगहों का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, डीसीएलआर जयवर्धन कुमार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
वहीं आज पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज, योजना पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " झारखंड विधानसभा के प्रश्न एवम् ध्यानाकर्षण समिति की साहिबगंज में हुईं महत्वपूर्ण बैठक"
Post a Comment