भारी वाहनों के अवरोध के लिए लगाया गया लोहे का एंगल हुआ जीर्ण - शीर्ण : क्या दुर्घटना के बाद जागेगा विभाग?
पीरपैंती :प्रखंड के एनएच - 80 मुख्य मार्ग से दुबौली कमलघोराई होकर बिहार से झारखण्ड जाने का ग्रामीण सड़क का रास्ता है, जो पुल के नीचे से होकर गुजरता है।
इस रस्ते से भारी वाहन नही गुजरने के लिए लोहे का एंगल लगाया गया है, यह लोहे का एंगल अब काफी पुराना हो गया है और इसके नट बोल्ट भी सड़ चुके हैं। जिससे ये एंगल कभी भी गिर सकता हैं। पुल के नीचे से ग्रामीणों के साथ - साथ स्कूलों के वाहन एवं दियारा क्षेत्र के लोग भी गुजरते हैं। वर्तमान स्थिति देख कर ऐसा प्रतीत होता है की कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
इसकी सूचना रेलवे के निकटवर्ती मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन मैनेजर को दे दिया गया है। अगर शीघ्र लोहे के बैरियर को ठीक नही कराया गया, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा की रेलवे के जिम्मेवार अधिकारी कब चेतते हैं या किसी दुर्घटना के बाद उनकी नींद टूटेगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " भारी वाहनों के अवरोध के लिए लगाया गया लोहे का एंगल हुआ जीर्ण - शीर्ण : क्या दुर्घटना के बाद जागेगा विभाग?"
Post a Comment