सीएम सोरेन ने बीजेपी पर बोला हमला : कहा- विपक्ष षडयंत्र रचकर परेशान कर रहा है ; जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री पाटिल ने कहा - केंद्र सरकार किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती
कोडरमा :- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कोडरमा में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में केंद्र सरकार और विपक्ष पर वह हमलावर रहे। सीएम सोरेन ने कहा कि विपक्ष साजिश रचकर मुझे परेशान करने का प्रयास कर रहा है। कोरोना काल में कभी डीवीसी के बकाया के नाम पर तो कभी कुछ के नाम पर पैसा काट लिया गया।अब लगातार बयानबाजी की जा रही है कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है।
सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड में 20 वर्षों तक राज करने वाली सरकारों ने बंद कमरे में योजनाओं को समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जहां नजरें नहीं जा रही थी, वहां योजनाएं पहुंचायी है। पूर्व की सरकार में भुखमरी की स्थिति थी, हाथ में राशन कार्ड होने पर भी जान चली जाती थी। न खाने के लिए अनाज दे रहे थे, न तन ढकने के लिए कपड़ा। हमने इस व्यवस्था को बदला है।हमारी सरकार बनते ही कोरोना का प्रकोप आ गया। उस समय केंद्र के सौतेले व्यवहार के बावजूद हमने जंग जारी रखी। राज्य के किसी मजदूर को मरने नहीं दिया। इस वर्ष सुखाड़ की चुनौती से भी निपटेंगे।
जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायती राज कपिल मोरेश्वर पाटिल ने कहा है कि जब से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से गांव व गरीब को फोकस कर योजनाएं बनायी जा रही हैं। गांव के विकास के लिए 17 मंत्रालयों से योजनाएं संचालित हो रही हैं। केंद्र सरकार कभी भी किसी राज्य सरकार के साथ भेदभाव नहीं करती है। केंद्र ने 15 वें वित्त आयोग से झारखंड को गांवों के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2,938 करोड़ रुपए दिए हैं।
केंद्र सरकार जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती है। गांव का विकास कैसे हो, इसे लेकर काम करती है। पाटिल मंगलवार को हरमू मैदान में प्रदेश भाजपा के पंचायती राज जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।पाटिल ने कहा कि कई राज्यों में स्वामित्व योजना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जमीन का सेटेलाइट सर्वे करा कर उसका अधिग्रहण कर लेगी यह निराधार है। केंद्र सरकार जमीन का सर्वे करा कर प्रॉपर्टी कार्ड जारी कर रही है, जिसके आधार पर संबंधित व्यक्ति लोन प्राप्त कर अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकता है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "सीएम सोरेन ने बीजेपी पर बोला हमला : कहा- विपक्ष षडयंत्र रचकर परेशान कर रहा है ; जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री पाटिल ने कहा - केंद्र सरकार किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती"
Post a Comment