गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में BCCI ने दर्ज कराया अपना नाम : IPL 2022 के फाइनल से जुड़ा है कनेक्शन क्रिकेट
पिछले दिनों BCCI की तरफ से इस बात की घोषणा की गई कि उसने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। दरअसल, बीसीसीआई ने ये रिकॉर्ड आइपीएल 2022 फाइनल के दौरान बनाया था, क्योंकि फ़ाइनल मुकाबले में दर्शकों की उपस्थिति सबसे ज्यादा थी।
बता दें कि आईपीएल 2022 का फ़ाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहाँ गुजरात टाइटंस चैम्पियन बनी थी।
जय शाह ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी बीसीसीआइ सचिव जय शाह की तरफ से दी गई है, उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”टी20 मैच में सबसे बड़ी उपस्थिति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने पर बेहद खुशी और गर्व है, उस मैच में 101,566 लोगों की उपस्थिति रही थी।फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।” वहीं, बीसीसीआई की तरफ से भी इसको लेकर ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई।
बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा,”हर किसी के लिए एक गर्व का क्षण है, क्योंकि भारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह हमारे सभी प्रशंसकों के लिए उनके बेजोड़ जुनून और अटूट समर्थन के लिए है। मोटेरा स्टेडियम और आईपीएल को शुभकामनाएं।
आईपीएल 2022 का खेला गया था फाइनल
गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आईपीएल 2022 का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया था। इसके साथ ही एक एलीमिनेटर मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था, जबकि लीग चरण के मुकाबले मुंबई में तो प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले गए थे।बता दें कि पहले इस स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। इसका निर्माण साल 1982 में हुआ था लेकिन साल 2021 तक इसे दोबारा बनाकर तैयार किया गया और उसके बाद इसका नाम भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस मैदान पर अब तक कुल 10 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला वनडे विश्व कप का फ़ाइनल भी इसी मैदान पर होगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में BCCI ने दर्ज कराया अपना नाम : IPL 2022 के फाइनल से जुड़ा है कनेक्शन क्रिकेट"
Post a Comment