जल्द ही लाल रंग के रैक वाली कोचों के साथ दौड़ेगी जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस : नए साल से LHB कोच के साथ चलेगी
जमालपुर से हावड़ा के लिए चल रही सुपर एक्सप्रेस जल्द ही लाल रंग के रैक वाली कोचों के साथ दौड़ेगी। बता दें कि सुपर एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों का सफर और बेहतर बनाने में रेलवे जुट गया है। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल से सुपर एक्सप्रेस एलएचबी (लिंक हाफमेन बुश) के साथ चलेगी।
इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। रेलवे के अधिकारियों ने खबर दी है की ट्रेन संख्या 13071/72 डाउन जमालपुर -हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन एलएचबी रैक से होगा। दरअसल, इस ट्रेन में आइसीएफ कोच लगी हुई है।
एलएचबी कोच से अभी जमालपुर- भागलपुर - किऊल - साहिबगंज रूट पर अंग एक्सप्रेस और विक्रमशिला सुपर फास्ट सहित एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। उच्च स्तरीय तकनीक से लैस इस कोच में बेहतर शॉक एब्जॉरबर का उपयोग होता है,
इससे सफर के दौरान आवाज कम होती है। यात्रियों को झटकों का अहसास नहीं होता। वहीं वजन में हल्के कोच, डिस्क ब्रेक के कारण कम समय व कम दूरी में बेहतर काम करते हैं। सीबीसी कपलिंग के कारण ये कोच दुर्घटना में भी नहीं टूटते और डिब्बे एक - दूसरे पर नहीं चढ़ते। कोच में कंट्रोल्ड डिस्चार्ज टॉयलेट सिस्टम है। अब इसमे जनरल और स्लीपर क्लास की बोगियां भी बढ़ जाएगी, जिससे अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।
0 Response to "जल्द ही लाल रंग के रैक वाली कोचों के साथ दौड़ेगी जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस : नए साल से LHB कोच के साथ चलेगी"
Post a Comment