पुलिस नक्सली मुठभेड़ में CRPF जवान की हत्या समेत करीब एक दर्जन मामलों का वांछित दुर्दांत एरिया कमांडर कमलेश यादव ने किया सरेंडर


तरा : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के दुर्दांत एरिया कमांडर कमलेश यादव ने सरेंडर कर दिया है। चतरा, पलामू व लातेहार में आतंक का पर्याय सैक सदस्य गौतम पासवान के दस्ते में शामिल एरिया कमांडर कमलेश यादव ने समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हाल में डीसी अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन व सीआरपीएफ 190 बटालियन कमांडेंट मनोज कुमार के समक्ष सरेंडर किया।

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में CRPF जवान की हत्या समेत करीब एक दर्जन मामलों का वांछित दुर्दांत एरिया कमांडर कमलेश यादव ने किया सरेंडर

प्रशासन ने सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति "नई दिशा" के तहत नक्सली कमलेश यादव को एक लाख का चेक सौंपा। कमलेश एक माह पूर्व प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली मनोहर गंझु के साथ दस्ते में शामिल था।

मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान चितरंजन शहिद हुए थे। करीब एक दर्जन नक्सल मामलों में एरिया कमांडर कमलेश को बिहार - झारखंड की पुलिस तलाश रही थी। 8 साल पूर्व 2014 में भूमि विवाद से तंग आकर एमसीसी संगठन में कमलेश शामिल हुआ था।

डीसी और एसपी ने अन्य फरार नक्सलियों से आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा की गैरकानूनी रास्ता महफूज नहीं है, इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमलेश के विरुद्ध झारखंड - बिहार के अन्य थानों में दर्ज मामलों को भी खंगाल रही है।

एरिया कमांडर कमलेश यादव भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नक्सली अरविंद भुईयां, मनोहरगं गंझू और इंदल दस्ते में भी शामिल रहा है। बहरहाल दुर्दांत नक्सली एरिया कमांडर कमलेश यादव की गिरफ्तारी को चतरा पुलिस न सिर्फ नक्सलियों के लिए बड़ा झटका मान रही है,

बल्कि अपने लिए बड़ी सफलता भी मान रही है। पूछताछ के दौरान नक्सलियों के विरुद्ध मिले कई अहम जानकारियों से पुलिस को और भी सफलता मिलने की उम्मीद है। सरेंडर के दौरान मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार और हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी समेत पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "पुलिस नक्सली मुठभेड़ में CRPF जवान की हत्या समेत करीब एक दर्जन मामलों का वांछित दुर्दांत एरिया कमांडर कमलेश यादव ने किया सरेंडर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel