पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में है जितना पैसा : उतना एक साल में कमा ले गए गौतम अदानी, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति
अडानी का सिक्का इस साल दुनिया में खूब चमका है
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी ने अपनी संपत्ति में 39.9 अरब डॉलर जोड़े हैं। खास बात यह है कि दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में से वे ही अकेले हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल बढ़ोतरी हुई है। साल 2022 का साल उद्योगों के लिए कुछ खास नहीं रहा। फिर भी इस साल हुई गौतम अडानी की कमाई पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज के मार्केट कैप से भी अधिक है। पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज का एम-कैप करीब 30 अरब डॉलर है।
गौतम अडानी की संपत्ती 2021 आईएमएफ अनुमानों के आधार पर नॉमिनल जीडीपी के मामले में दुनिया की 64वीं सबसे बड़ी इकनॉमी के बराबर हो गई है। इस साल अडानी ने अपनी संपत्ति में जितना इजाफा किया है, वह कम से कम 85 देशों की जीडीपी से अधिक है।
अडानी पावर के शेयर में भी काफी उछाल आया है। यह 31 दिसंबर 2021 को 99.75 रुपये पर था। इसके बाद यह 176 फीसदी की उछाल के साथ 275.35 रुपये प्रति शेयर पर जा पहुंचा है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 117 फीसदी का उछाल आया है। इसके अलावा अडानी टोटल गैस के शेयर में 93 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 42 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 41 फीसदी और अडानी पोर्ट्स के शेयर में 10 फीसदी का उछाल आया है।
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की संपत्ति 20 सितंबर को 150 अरब डॉलर को छू गई थी। इसके बाद इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली। वहीं, भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 86.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में है जितना पैसा : उतना एक साल में कमा ले गए गौतम अदानी, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति"
Post a Comment