बांग्लादेश से लौटते समय एयरपोर्ट पर गुम हुआ क्रिकेटर सिराज का बैग : सिराज ने एयलाइन को लगाई फटकार, कहा - मेरा बैग जल्दी से हैदराबाद भेजो
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बांग्लादेश दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए
वहीं जब वह सीरीज खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे तो उनका एक बैग गुम हो गया। लेकिन ढूंढने के बाद भी जब उनका बैग नहीं मिला तो आखिर में उन्हें ट्विटर पर अपील करनी पड़ी। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज की अपील का एयर विस्तारा ने रिप्लाई किया है। अब उनका यह रिप्लाई तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी एयर विस्तारा से सिराज को बैग जल्द से जल्द लौटाने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल बांग्लादेश से लौटते समय टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक बैग एयरपोर्ट पर खो गया था। जब उनका बैग का काफी समय तक कुछ अता-पता नहीं चला तो सिराज ने ट्विटर के जरिये एयर विस्तारा से उनका बैग ढूंढने की अपील की। उन्होंने ‘एयर विस्तारा’ को टैग कर ट्वीट किया है कि,
“मैं 26 दिसंबर को फ्लाइट नंबर यूके 182 और यूके 951 में ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई आ रहा था। चेक इन के वक्त तीन बैग थे, जिनमें से एक गुम हो गया। मुझे उम्मीद है कि बैग मिल जाएगा और बिना देरी के मुझ तक पहुंच जाएगा। हालांकि अब तक मुझे इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है।”
सिराज ने इस ट्वीट के साथ बैगेज रिपोर्ट की एक तस्वीर भी शेयर की है, साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि,“उस बैग में मेरी सभी जरूरी चीजें थीं। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप उसे खोजने की प्रक्रिया शुरू करें और जितनी जल्दी हो सके उसे हैदराबाद भेज दें।”
एयर विस्तारा ने सिराज के ट्वीट का दिया रिप्लाई
“हेलो मिस्टर सिराज, यह सुनकर आश्चर्य हुआ की आपका बैग खो गया है, हमारा स्टाफ आपके बैग का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश करेगा और जितनी जल्दी हो सके आपको अपडेट भी देगा। प्लीज आप जब भी वक्त मिले तो अपना कॉन्टेक्ट नंबर हमें सेंड कर दीजिएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बांग्लादेश से लौटते समय एयरपोर्ट पर गुम हुआ क्रिकेटर सिराज का बैग : सिराज ने एयलाइन को लगाई फटकार, कहा - मेरा बैग जल्दी से हैदराबाद भेजो"
Post a Comment