हजारीबाग में संपन्न हुआ ABVP का प्रांतीय अधिवेशन : 23वें प्रांतीय अधिवेशन में साहिबगंज के कुमार दीपांशु व सुनिधि को मिला नया दायित्व
साहिबगंज :- 25 से 27 दिसंबर, 2023, को आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झारखंड प्रांत के प्रांतीय अधिवेशन में साहिबगंज से 40 से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अधिवेशन में साहिबगंज नगर के पूर्व नगर मंत्री कुमार दीपांशु को प्रांतीय एसएफएस सहसंयोजक का दायित्व प्राप्त हुआ और नगर एसएफडी सहसंयोजक, सुनिधि कुमारी को साहिबगंज विभाग छात्रा प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
इससे साहिबगंज नगर व विभाग के सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और नवनिर्वाचित द्वित्यवान कार्यकर्ताओं के साथ अपनी शुभकामनाएं साझा कर रहे है।
दीपांशु और सुनिधि पूर्व में परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों में अति उत्साह के साथ अपना निरंतर योगदान देकर परिषद को नई दिशा व दशा देने का काम किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले साल साहिबगंज में छात्रों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व छात्रों के बीच कार्य कर अपना परचम लहराया है।
यह अधिवेशन झारखंड के हजारीबाग में आयोजित की गई थी, जहां राज्य के सभी जिलों से 1100 से अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे, वहीं साहिबगंज से 40 से अधिक कार्यकर्तागण अधिवेशन में सम्मिलित हुए। अधिवेशन के वापसी के दौरान, कुमार दीपांशु (झाखंड प्रदेश एसएफएस सह संयोजक), सुनिधि कुमारी (साहिबगंज विभाग छात्रा प्रमुख) का साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में नगर सह मंत्री पवन कुमार गुप्ता, अंजली कुमारी, शिवनंदन शर्मा, नगर कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, नगर कोष प्रमुख चंदन कुमार गुप्ता, नगर एसएफडी प्रमुख अभिदीप्ष प्रशांत सागर, कॉलेज मंत्री इंद्रोजीत साह, कॉलेज सह मंत्री अविनाश साह, नगर कार्यकारणी सदस्यों में सूरज सिंह, गौरव सिंह, अरिजित झा, आदर्श ओझा, नितेश कुमार साह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "हजारीबाग में संपन्न हुआ ABVP का प्रांतीय अधिवेशन : 23वें प्रांतीय अधिवेशन में साहिबगंज के कुमार दीपांशु व सुनिधि को मिला नया दायित्व"
Post a Comment