बढ़ते ठंढ के मद्देनजर असहाय, गरीब, जरूरतमंदों के बीच अविलंब कंबल वितरण कराए जिला प्रशासन : समाजसेवी रंजीत यादव
साहिबगंज :- जिला प्रशासन की ओर से हर वर्ष ठंढ से बचने के लिए क्षेत्र के गरीब,
असहाय और जरूरतमंदों को बांटे जाने वाले कंबल वितरण में हो रही देरी के कारण ऐसे मौसम में हजारों लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अतः जिला प्रशासन ऐसे जरूरतमंदों को अविलंब कंबल उपलब्ध कराए।
उक्त बातें कांग्रेस नेता सह समाजसेवी रंजीत यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज में पिछले दिनों से ठंढी लगातार बढ़ रही है। वहीं जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों की कमी की वजह से ठंढी से राहत मिलने में काफी परेशानी हो रही है।
बता दें कि कई लोगों के पास ठंढ़ से बचने के लिए सरकार की ओर से मिलने वाला सिर्फ कंबल ही सहारा होता है। ऐसे में जरूरतमंद लोग जहां जिला प्रशासन से कंबल मिलने की आशा में टकटकी लगाए बैठे हैं, वहीं सरकार की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से गरीबों को ठंढ़ में कंबल मिलने की उम्मीद बनी रहती है।
ज्ञात रहे की पिछले सप्ताह ही उपायुक्त रामनिवास यादव ने दो पहाड़िया बस्तियों में जाकर लगभग चार दर्जन कंबल का वितरण किया था। लेकिन यह कंबल वितरण भी ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को ही चरितार्थ किया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " बढ़ते ठंढ के मद्देनजर असहाय, गरीब, जरूरतमंदों के बीच अविलंब कंबल वितरण कराए जिला प्रशासन : समाजसेवी रंजीत यादव"
Post a Comment