किम जोंग का तुगलकी फरमान: नाम बदलें देशवासी, बच्चों के नाम 'सुंदर' या 'कोमल' रखने के बजाय 'बंदूक' या 'बम' रखें
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने अब नया तुगलकी फरमान जारी किया है।
इसके हिसाब से देश में बच्चों के नाम उनके पालकों को ऐसे रखने होंगे, जिनमें मधुरता न हो। उन्होंने ए री (प्यार करने वाला), सो रा (शंख) और सु एमआई (सुपर ब्यूटी) जैसे नामों के बजाय चोंग इल (बंदूक), चुंग सिम (वफादारी), पोक इल (बम) जैसे नाम रखने को कहा है। इस दायरे में बच्चे ही नहीं, देश का हर नागरिक आएगा। किम जोंग ने नए नामों के लिए बाकायदा दिशानिर्देश जारी किए हैं।
वह मानते हैं कि ऐसे नामों में देशभक्ति का भाव झलकता है। उनका कहना है कि मधुर और कोमल किस्म के नाम दक्षिण कोरियाई शैली के हैं, जो अब पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक बनते जा रहे हैं। किम का फरमान है कि इस साल के अंत में जो नागरिक अपना नाम बदल कर कुछ क्रांतिकारी नहीं रखेंगे वे या तो जुर्माना भुगतेंगे अथवा इससे भी बदतर हालात का सामना करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक एक नागरिक ने रेडियो फ्री एशिया को बताया कि निवासी इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि अधिकारी लोगों को अपना नाम बदलने को मजबूर कर रहे हैं। नाम बदलने के लिए नोटिस पिछले महीने से ही उत्तर कोरियाई नागरिकों को जारी किए जा रहे हैं। ऐसे लोग जो अपने नाम के अंत को कुछ क्रांतिकारी नहीं कर सके हैं, उन्हें साल के अंत तक का समय दिया गया है। इन्हें अपने नाम के आखिरी में कुछ ऐसा जोड़ना होगा जो राजनीतिक मैसेज दे। कुछ उत्तर कोरियाई लोग इस आदेश से खुश नहीं हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " किम जोंग का तुगलकी फरमान: नाम बदलें देशवासी, बच्चों के नाम 'सुंदर' या 'कोमल' रखने के बजाय 'बंदूक' या 'बम' रखें"
Post a Comment