राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र : साहिबगंज में आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्र के स्थापना कि मांग
साहिबगंज :- राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनन्त कुमार ओझा ने केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साहिबगंज में आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र की स्थापना कि मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की चतुर्दिक विकास के तहत साहिबगंज में हुए विकास के लिए भारत सरकार को बधाई भी दिया।
जिला" के अंतर्गत साहिबगंज को शामिल किया है, जिससे यहां विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। इसके तहत झारखण्ड के साहिबगंज और बिहार के मनीहारी (कटिहार) के बीच गंगा पुल निर्माणाधीन है तथा बंदरगाह भी स्थापित हो चुकी है। भविष्य में साहिबगंज पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वारा बनेगा।
आगे उन्होंने लिखा है कि साहिबगंज की धरती महान क्रांतीकारी व स्वतंत्रता सेनानी सिद्धो - कान्हो की वीर भूमि रही है, वहीं यहां की 'धरा' एक तरफ पर्वत श्रृखंला से अच्छादित है, तो वहीं दूसरी ओर गंगा नदी
की अविलरल धारा प्रवाहित है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र : साहिबगंज में आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्र के स्थापना कि मांग"
Post a Comment