बाघ का फोटो शूट कराकर फंसी रवीना टंडन, बेटी राशा थडानी भी दिखी साथ में : दिए गए जांच के आदेश, कारवाई सुनिश्चित
नर्मदापुरम :- मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जंगल सफारी के रूल्स के उल्लंघन के आरोप में फंस गई हैं।
यह मुसीबत खुद रवीना ने ही मोल लिया है। मध्य प्रदेश के जंगल महकमे ने नियमों की अनदेखी और जान को जोखिम में डालने के कृत्य का पता लगाने के लिए जांच बैठाई है।
बता दें कि वन्य प्राणियों को देखने और जंगल घूमने की बेहद शौकीन रवीना टंडन बीते सप्ताह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आई थीं। भोपाल से लगे नर्मदापुरम जिले के बेहद खूबसूरत इस रिजर्व जंगल में 50 से ज्यादा बाघ, चीतल, हिरण बारहसिंगा, बायसन और अन्य वन्य प्राणी मौजूद हैं।
ट्विटर पर अपलोड वीडियो में बाघ दहाड़ते हुए आगे बढ़ते दिख रहा है। रवीना फोटो क्लिक करने को बेताब नज़र आ रही हैं। वे रिजर्व एरिया में चलने वाली जिप्सी को आगे-पीछे करवाकर धड़ाधड़ बाघ की तस्वीरें कैमरे में कैद कर रही थी। रवीना के साथ जिप्सी में बेटी राशा थडानी भी दिखलाई पड़ रही हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट एक्शन में आ गया है। मैनेजमेंट ने आपत्ति जताने के साथ ही पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी के एसडीओ धीरज सिंह चौहान को जांच का जिम्मा सौंपकर अतिशीघ्र रिपोर्ट मांगी गई है।
नियमों की अनदेखी का आरोप
टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक बाघ से टूरिस्ट्स की दूरी 20 मीटर से ज्यादा होनी चाहिए, लेकिन इस नियम को दरकिनार करते हुए वायरल हुए वीडियो में रवीना की जिप्सी बाघ के काफी करीब पहुंची थी। यह साफ तौर पर दिखाई दे रही है। जांच के बिन्दुओं में जंगल सफारी कराने वाले जिप्सी चालक और गाइड की भूमिका को भी दायरे में लिया गया है। दरअसल वाहन को जानवरों से कितनी दूरी पर रखना जरूरी है? इसकी जानकारी जिप्सी ड्राइवर और गाइड को होती है। फिर भी उन्होंने नियमों को दरकिनार क्यों किया? जांच में इसका पता लगाने को कहा गया है।
आरोप सिद्ध होने पर ड्राइवर और गाइड के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित बताई जा रही है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बाघ का फोटो शूट कराकर फंसी रवीना टंडन, बेटी राशा थडानी भी दिखी साथ में : दिए गए जांच के आदेश, कारवाई सुनिश्चित"
Post a Comment