ऐसे ही नहीं मरी रुबिका : दिलदार के दिमाग में भरा गया था नफरत का जहर, दी गई सुपारी, खौफनाक कदम के पीछे कई शैतान, जिसे दिया दिल - वही निकला कातिल
साहिबगंज : - झारखंड के साहिबगंज में अपनी पत्नी रुबिका की जान लेकर उसके शव को 50 टुकड़ों में काटने वाले दिलदार अंसारी और उसके परिवार के आरोपी सदस्यों की गिरफ्तारी हो गई है।
गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड पर से धीरे बीधीरे पर्दा हटने लगा है। आरोपी पति ने स्वीकार किया कि उसने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे और बाद में उसे जिले के कई स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिलदार अंसारी और उसके परिवार के सदस्यों का शुक्रवार की रात 22 वर्षीय रुबिका पहाड़ीन से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर आरोपी पति व उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। आरोपी ने करीब एक महीने पहले रुबिका पहाड़िन से शादी की थी और वह उसकी दूसरी पत्नी थी।
दोनों के बीच हुआ प्यार ऐसे
बताया जा रहा है कि बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मठियो डोंडा पहाड़ की रहनेवाली रुबिका पहाड़िन हाट- बाजार आती थी। तीन महीने पहले दिलदार की नजर उस पर पड़ी। उसने धीरे-धीरे बात में फंसाकर रुबिका को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी कर ली और एक महीने से दोनों साथ में ही रह रहे थे। दिलदार ने पहली शादी की बात छुपाकर शादी की थी। वहीं जब कुछ दिनों बाद रुबिका को पता चला कि दिलदार की पहले भी एक पत्नी है, तो वह दिलदार को डांटने डपटने लगी। फिर रोज-रोज दोनों में झगड़ा होने लगा। लेकिन इस झगड़ा को तब और बल मिल गया जब परिवार वालों ने उसका साथ देना शुरू कर दिया।
दिलदार के दिमाग में परिवार वालों ने भरा जहर
कहा जाता है कि दिलदार के घरवाले रुबिका के साथ शादी करने से खुश नहीं थे। इसीलिए घरवालों ने दिलदार के दिमाग में नफरत का जहर भरना शुरू कर दिया। घरवाले रोजाना उसे रुबिका के खिलाफ भड़काते थे। यहां तक कि उसकी पहली पत्नी ने भी विवाद करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते दिलदार दबाव में आने लगा। इसके बाद दिलदार के परिवारवालों ने योजना बना कर रबिका की हत्या कर दी और शव के 50 टुकड़े कर इधर-उधर फेंक दिया।
रुबिका की हत्या के पीछे कई शैतानी चेहरे, सास ने दी सुपारी
संताल परगना के डीआईजी, एसपी व साहिबगंज के उपायुक्त ने संयुक्त रूप से प्रेस को बताया कि मृतका की सास मरियम खातून ने रुबिका की हत्या के लिए अपने भाई यानी दिलदार के मामा मोइनुल हक को 20 हजार की सुपारी दी थी। मरियम ने बीते शुक्रवार को उसे बेला टोला स्थित अपने निजी आवास से अपने भाई मोइनुल हक के बोरियो मांझ टोला स्थित आवास पहुंचाया था। जहां उसकी हत्या कर शव को बोरे में भर कर फेंक दिया गया।
दिलदार के परिवार के कई सदस्य हिरासत में
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के पति दिलदार अंसारी, ससुर मुस्तकिम अंसारी, सास मरियम खातून, दिलदार की पहली पत्नी गुलेरा, दिलदार के भाई महताब व आमिर और बहन शरेजा खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
शरीर के कटे अंग को कुत्ते घसीट रहे थे
बता दें कि रुबिका का क्षत-विक्षत शव शनिवार की शाम छह बजे बोरियो थाना क्षेत्र के संथाली मोमिन टोला स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे 12 टुकड़ों में बरामद किया गया था। बताया गया है कि शरीर के कटे अंग को कुत्ते घसीट रहे थे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। फिर पुलिस की टीम भारी संख्या में दलबल के साथ पहुंची। इस दौरान डॉग स्क्वायड भी साथ में था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "ऐसे ही नहीं मरी रुबिका : दिलदार के दिमाग में भरा गया था नफरत का जहर, दी गई सुपारी, खौफनाक कदम के पीछे कई शैतान, जिसे दिया दिल - वही निकला कातिल"
Post a Comment