शिखर धवन ने 3 साल पहले पंत को दी थी चेतावनी : कहा था, गाड़ी धीरे चलाया कर ऋषभ


क्रिकेट जगत के लिए 30 दिसंबर का दिन अच्छा नहीं रहा

शिखर धवन ने 3 साल पहले पंत को दी थी चेतावनी : कहा था, गाड़ी धीरे चलाया कर ऋषभ



शुक्रवार की सुबह करीब 5.30 बजे ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट ने सभी को चौका दिया। दरअसल दिल्ली - देहरादून राजमार्ग पर हुए इस भीषण एक्सीडेंट में भारतीय क्रिकेटर बाल-बाल बच गए। ऋषभ के कार एक्सीडेंट की तस्वीर देख हर कोई यही कह रहा था कि उनकी किस्मत अच्छी रही की वह बच गए। 

मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शिखर धवन का एक वीडियो ऐसा है, जिसमें वह ऋषभ से यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह गाड़ी धीरे चलाया करे।

क्या थी शिखर की सलाह


दिल्ली कैपिटल्स के एक शो के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच ऋषभ ने शिखर से पूछा कि आप मुझे क्या सलाह देना चाहेंगे? शिखर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि "गाड़ी धीरे चलाया कर"। ऋषभ ने भी कहा कि "ठीक है मैं आपकी एड्वाइस लेता हूं और अबसे गाड़ी अराम से चलाउंगा"।

जिसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसने लगते हैं। यानी ऋषभ आम तौर पर गाड़ी तेज ही चलाया करते थे। किसे पता था कि तेज गाड़ी की वजह से ऋषभ हादसे का शिकार हो जाएंगे? अब संयोग देखिए की यह हादसा भी गाड़ी के तेज रफ्तार की वजह से ही हुई।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "शिखर धवन ने 3 साल पहले पंत को दी थी चेतावनी : कहा था, गाड़ी धीरे चलाया कर ऋषभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel