आज से शुरू होगा टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 : विजेता को मिलेगा ₹3 करोड़, अबतक की सबसे बड़ी इनामी राशि, प्रसिद्ध भारतीय गोल्फर, जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, ज्योति रंधावा होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र


मशेदपुर :- टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई 21 से 24 दिसंबर तक शहर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में संयुक्त रुप से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे। 

आज से शुरू होगा टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 : विजेता को मिलेगा ₹3 करोड़, अबतक की सबसे बड़ी इनामी राशि, प्रसिद्ध भारतीय गोल्फर, जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, ज्योति रंधावा होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र


वहीं टूर्नामेंट पीजीटीआई पर अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है। इस साल पुरस्कार राशि को दोगुना कर 3 करोड़ रुपए किया गया है। यह चैंपियनशिप 77 बेहतरीन पेशेवरों के बीच खेला जाएगा। 
जिससे खेल काफी रोमांचक होगा। टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 इस साल का अंतिम इवेंट है। यह टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक-प्ले चैंपियनशिप है और इसमें कोई भी कट लागू नहीं होगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि से नवाजा जाएगा। जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्रो-एम इवेंट 19 दिसंबर को खेला जा चुका है।    

आपको बता दें कि इस आयोजन के पहले चार राउंड में नौ होल गोलमुरी और फिर नौ होल बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेला जाएगा। जबकि दूसरी पारी में पहला नौ गोलमुरी और फिर नौ होल बेल्डीह में खेला जाएगा। दूसरे राउंड के बाद अपने पहले नौ होल गोलमुरी और दूसरे नौ होल बेल्डीह में खेलेंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह 24 दिसंबर शनिवार को बेल्डीह गोल्फ क्लब में किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय गोल्फ के सबसे बड़े सितारे जैसे, जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर (2020 के चैंपियन), एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, ज्योति रंधावा और राशिद खान शामिल होंगे। साथ ही मैदान में टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग के शीर्ष -60 का जलवा भी दिखेगा। जिसमें प्रमुख नामों में से मनु गंडास (टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग लीडर), युवराज सिंह संधू, अजितेश संधू, ओम प्रकाश चौहान और करणदीप कोचर के साथ-साथ 2019 व 2021 के चैंपियन उदयन माने भी शामिल होंगे।

टूर्नामेंट में टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन के लिए पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन का फैसला भी करेगा। जिसके तहत इसमें कड़ी टक्कर होने की पूरी संभावना भी होगी। वहीं मंगलवार बेल्डीह क्लब मेन हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित कर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी, टाटा स्टील एंड गोल्फ कैप्टन जमशेदपुर गोल्फ संजीव पॉल ने कहा कि पूरी दुनिया के साथ साथ देश के गोल्फरों और प्रशंसकों के लिए यह खेल मानसिक एकाग्रता व धैर्य का प्रतीक है। 

टाटा स्टील समूह इस प्रतिष्ठित टूर के साथ अपने जुड़ाव को बड़े सम्मान और गर्व के रूप में देखता है। साथ ही खेल से मिलने वाले उत्साह से परे एक अच्छा प्रतिनिधित्व करते हैं। टाटा स्टील की ओर से उन्होंने सभी खिलाड़ियों, उनके साथियों और दुनिया भर के प्रशंसकों का स्वागत भी किया।    

वहीं पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा कि डेढ़ दशक से भी अधिक समय तक लगातार पीजीटीआई को समर्थन देने के लिए हम टाटा स्टील को धन्यवाद देते हैं। इस चैंपियनशिप का यूरोस्पोर्ट के साथ-साथ पीजीटीआई के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। जिससे यह देश भर के गोल्फ प्रशंसकों के लिए एक दर्शनीय नजारा भी होगा।

इस दौरान यह मैदान भारतीय गोल्फ के कुछ सबसे बड़े नामों से भरा हुआ होगा। साथ ही यह टूर्नामेंट टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग के विजेता का फैसला भी करेगा। इस प्रतियोगिता में क्लोज फिनिश की काफी संभावनाएं भी है। जिसके कारण उत्साह और अधिक होगा। उन्होंने टाटा स्टील सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन और वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी टाटा स्टील सह गोल्फ कैप्टन, जमशेदपुर गोल्फ कोर्स संजीव पॉल को भारतीय पेशेवर गोल्फ के विकास के लिए धन्यवाद भी दिया।

बताते चलें कि बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स हरे-भरे, सुंदर होने के साथ ही अच्छी तरह से बनाए गए हैं। जिसमें दलमा की आकर्षक पहाड़ियां भी है। वहीं 70 साल पुराना बेल्डीह गोल्फ कोर्स लंबे फेयरवे को प्रदर्शित करता है। गोलमुरी गोल्फ कोर्स एक छोटा सा हरा भरा बुटीक कोर्स है और जो गोल्फरों को गलती के लिए कोई मौका नहीं देता।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आज से शुरू होगा टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 : विजेता को मिलेगा ₹3 करोड़, अबतक की सबसे बड़ी इनामी राशि, प्रसिद्ध भारतीय गोल्फर, जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, ज्योति रंधावा होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel