क्या भारत से छिनेगी क्रिकेट वन डे वर्ल्ड कप की मेजबानी : ICC का नियम बन सकता है BCCI की राह का रोड़ा


क्रिकेट 

बड़ी खबर क्रिकेट के गलियारे से आ रही है और खबर ये है की 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत से छिन सकती है। 

क्या भारत से छिनेगी क्रिकेट वन डे वर्ल्ड कप की मेजबानी : ICC का नियम बन सकता है BCCI की राह का रोड़ा


मामला टैक्स से जुड़ा हुआ है। अगर भारत सरकार के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह समस्या नहीं सुलझा पाता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बड़ा कदम उठा सकता है। ICC ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत सरकार से टैक्स छूट को लेकर बात करने को कहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नियम है कि मेजबान देश टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स छूट दिलाए।

BCCI को करोड़ों रुपए का नुकसान

2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान भारत सरकार से बीसीसीआई को टैक्स में छूट न मिलने के बाद करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। आईसीसी ने 190 करोड़ रुपये टैक्स सरचार्ज के तौर पर बीसीसीआई के राजस्व से काट लिया। बीसीसीआई ने इसे लेकर आईसीसी ट्रिब्यूनल में मामला उठाया है।

आईसीसी ने प्रसारण राजस्व का टैक्स बिल तैयार किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत सरकार एक बार फिर कर छूट से इन्कार कर सकती है। इससे आईसीसी और बीसीसीआई एक बार फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं। आईसीसी ने पहले ही प्रसारण राजस्व से 21.84% (करीब 900 करोड़ रुपये ) का टैक्स बिल तैयार कर लिया है।

ICC और BCCCI में कानूनी लड़ाई

आईसीसी और बीसीसीआई में कानून लड़ाई मामले पर नजर रखने वालों का कहना है की यह बीसीसीआई का पैसा है। अगर आईसीसी विश्व कप के आने से पहले इस मुद्दे को सुलझा नहीं पाता है और भारत के राजस्व हिस्से से काटा जाता है, तो दोनों के बीच कानूनी लड़ाई तय है। देश का सबसे मालामाल खेल को टैक्स में छूट देकर सरकार लोगों से क्या कहेगी? दूसरी ओर, यदि आईसीसी भारत से आने वाले टैक्स के पैसे में रियायत देने के लिए सहमत हो जाता है, तो अन्य सदस्य देश इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " क्या भारत से छिनेगी क्रिकेट वन डे वर्ल्ड कप की मेजबानी : ICC का नियम बन सकता है BCCI की राह का रोड़ा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel