आखिरकार तीन मिनट में ही कैसे बिक गए 17 हजार ऑनलाइन टिकट? : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर, टिकटों की कालाबाजारी, आज होगी सुनवाई,
क्रिकेट
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत जनहित याचिका में बुधवार को सुनवाई होना है।
13 जनवरी को हाई कोर्ट ने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि वह बताए कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 17 हजार आनलाइन टिकट सिर्फ तीन मिनट में कैसे बिक गए? कोर्ट ने एमपीसीए से आनलाइन टिकट बिक्री का पूरा रिकार्ड प्रस्तुत करने को भी कहा है। देखना यह है कि एमपीसीए रिकार्ड और जवाब प्रस्तुत करता है या सुनवाई आगे बढ़ जाएगी।
हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका राकेश सिंह यादव ने एडवोकेट रोहित शर्मा और अमित उपाध्याय के माध्यम से दायर की है। याचिका में कहा है कि पूर्व में भी इंदौर में हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में टिकटों की कालाबाजारी हुई है। 24 जनवरी को भारत - न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भी ऐसा होने की आशंका है।
आनलाइन बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनट में पूरे टिकट बिक जाते हैं। नियमानुसार एक व्यक्ति को अधिकतम चार टिकट खरीदने की अनुमति होती है। भारत - न्यूजीलैंड एक दिवसीय मैच के आनलाइन टिकट 12 जनवरी से आनलाइन बिकने शुरू हुए। कुछ ही मिनट में साइट बंद हो गई थी।
सवाल यह है कि एमपीसीए ने चंद मिनट में 17 हजार आनलाइन टिकट कैसे बेच दिए? हालांकि एमपीसीए के एडवोकेट अजय बागडिया ने आरोपों को नकारते हुए कोर्ट में कहा था कि टिकट की बिक्री में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। टिकट बिक्री का पूरा रिकार्ड रखा जाता है। याचिका की आरंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने एमपीसीए को टिकट बिक्री का पूरा रिकार्ड कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था। देखना दिलचस्प होगा कि क्या एमपीसीए रिकार्ड प्रस्तुत करता है, या नहीं। याचिका की सुनवाई बुधवार भोजनावकाश के बाद होने की संभावना है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आखिरकार तीन मिनट में ही कैसे बिक गए 17 हजार ऑनलाइन टिकट? : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर, टिकटों की कालाबाजारी, आज होगी सुनवाई, "
Post a Comment