BCCi की अहम बैठक में लिए गए 3 प्रमुख निर्णय : इसके बिना खिलाड़ियों का सेलेक्शन और IPL में हिस्सेदारी नहीं
क्रिकेट
BCCI ने कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और मौजूदा चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा के साथ रिव्यू मीटिंग की।
इस बैठक के बाद टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों के सेलेक्शन, उनकी फिटनेस और IPL में प्रमुख खिलाड़ियों की हिस्सेदारी को लेकर 3 अहम फैसले लिए गए।
1: राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य बनने के लिए उभरते हुए खिलाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में घरेलू सीजन खेलना होगा।
3: मेंस FTP (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, NCA चुने हुए भारतीय खिलाड़ियों की IPL 2023 में हिस्सेदारी पर नजर रखने के लिए IPL फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करेगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " BCCi की अहम बैठक में लिए गए 3 प्रमुख निर्णय : इसके बिना खिलाड़ियों का सेलेक्शन और IPL में हिस्सेदारी नहीं"
Post a Comment