बिहार में बनेगा 8 नेशनल हाईवे : मोदी सरकार ने 2468 करोड़ रुपए की दी मंजूरी, इन शहरों को होगा फायदा
पटना : नए साल के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के लोगों को एक जबरदस्त तोहफा दिया है।
ताजा जानकारी के अनुसार बिहार में 8 नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने 2468 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है। इस पैसे से 8 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। अब आइए आपको बताते हैं कि इस 8 नेशनल हाईवे के बनने के बाद बिहार के कौन- कौन से शहर को लाभ होगा।
ये 8 नेशनल हाईवे बनने के बाद बिहार के गया, वैशाली, बक्सर, जमुई, शेखपुरा, बांका, कटिहार समेत कई जिलों के लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी।
ताजा जानकारी के अनुसार बोधगया और गया के बीच मात्र 7 किलोमीटर लंबा हाईवे बनेगा, जिस पर ₹630000000 खर्च किए जाएंगे। वैशाली जिले की बात करते हैं तो यहां सरायगढ़ से लालगंज और गणपतगंज के बीच 11 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा और इस पर 92 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके अलावा बिहार के कटिहार, जंदाहा, शेखपुरा, जमुई, खैरा, सिकंदरा, कटोरिया, लखपूड़ा, बांका, पंजवाड़ा में बाईपास बनाया जाएगा, ताकि जाम से लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " बिहार में बनेगा 8 नेशनल हाईवे : मोदी सरकार ने 2468 करोड़ रुपए की दी मंजूरी, इन शहरों को होगा फायदा"
Post a Comment