प्रयागराज से बलिया तक गंगा में नियमित होगी क्रूज सेवा : बलिया में जेटी का हो रहा निर्माण, वाराणसी से कोलकाता के बीच भी चलेगा क्रूज जहाज, आज काशी से डिब्रूगढ़ रवाना हुई क्रूज
लखनऊ : देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज सेवा शुरू करने वाली कंपनी अंतरा क्रूज जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इसी साल बलिया से प्रयागराज के बीच क्रूज सेवा संचालित करने की योजना बना रही है।
अक्टूबर महीने में बलिया से प्रयागराज के बीच नियमित क्रूज सेवा शुरू की जाएगी।इसको ध्यान में रखते हुए सरकार बलिया में गंगा नदी में जेटी का निर्माण करा रही है।
जल परिवहन को मिलेगा बढ़ावा
क्रूज सेवा शुरू करने वाली कंपनी अंतरा क्रूज के निदेशक राज सिंह का कहना है कि जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में अंतरा क्रूज कंपनी उत्तर प्रदेश और भारत में धार्मिक नगरी और पर्यटन को ध्यान में देते हुए क्रूज संचालित करने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि क्रूज सेवा शुरू होने से जहां लोगों को आवागमन में आसानी होगी, तो वहीं पर्यटन कारोबार भी तेजी से बढ़ेगा। इसके अलावा सामानों की ढुलाई भी सस्ते में हो सकेगी।
राज सिंह ने कहा कि बलिया से क्रूज सेवा शुरू किए जाने को लेकर सरकार से बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया गया था।सरकार ने बलिया में गंगा नदी में जेटी का निर्माण शुरू करा दिया है।
वाराणसी से कोलकाता के बीच भी चलेगा क्रूज
अक्टूबर महीने में बलिया से प्रयागराज के अलावा देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी से कोलकाता के बीच क्रूज सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। काशी और कोलकाता में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसकी शुरुआत सितंबर महीने में काशी से कोलकाता के बीच क्रूज सेवा शुरू होगी।
काशी से कोलकाता के बीच क्रूज सेवा शुरू होने के बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। पश्चिम बंगाल और झारखंड से काफी संख्या में लोग काशी घूमने जाते हैं।इसके अलावा काशी के लोग भी पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए जाते हैं।ऐसे में काशी से कोलकाता के बीच क्रूज सेवा शुरू होने से लोग क्रूज में मस्ती के साथ यात्रा कर पाएंगे।
आज काशी से डिब्रूगढ़ रवाना होगा क्रूज
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "प्रयागराज से बलिया तक गंगा में नियमित होगी क्रूज सेवा : बलिया में जेटी का हो रहा निर्माण, वाराणसी से कोलकाता के बीच भी चलेगा क्रूज जहाज, आज काशी से डिब्रूगढ़ रवाना हुई क्रूज "
Post a Comment