आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर SP और DC ने की प्रेस कांफ्रेंस : 9:05 बजे फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, फैंसी क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन


साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफ़ल संचालन और जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया। 

आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर SP और DC ने की प्रेस कांफ्रेंस : 9:05 बजे फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, फैंसी क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस दौरान उन्होंने बताया कि सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में पूर्वाहन 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। वहीं समाहरणालय में 10:10 बजे, विकास भवन में 10:20 बजे, जैप-9 में 10:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.50 एवं अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज में 11:00 बजे झंडोतोलन किया जाएगा। जबकि सभी सरकारी कार्यालयों तथा संस्थानों के कार्यालय प्रधान एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपने - अपने विद्यालयों में 9:00 बजे से पहले ध्वजारोहण करने को कहा गया है। 

इस बीच माल्यार्पण से संबंधित जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि मुख्य सामारोह स्थल पर पुलिस अधीक्षक द्वारा माल्यार्पण पूर्वाहन 8.40 बजे, उपायुक्त द्वारा 8.45 बजे एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पूर्वाह्न 8.50 बजे अमर शहीद सिद्धो - कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

स्मारकों की होगी साफ - सफाई, दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस बीच संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न स्मारक स्थलों की साफ-सफाई, रंग- रोगन एवं माल्यार्पण की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।

जिसमें गांधी स्मारक, सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, भगत सिंह स्मारक, सुभाष चंद्र बोस स्मारक, डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मारक, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक, चंद्रशेखर आजाद स्मारक, रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा एवं स्टेशन परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पर माल्यार्पण किया जाएगा। 

उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को झंडा बांधने हेतु प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि जिले वासी अगर अपने निजी संस्थानों, कार्यालयों आदि में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराना चाहते हैं, तो वह संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे, जिसमें आम नागरिक ध्यान रखेंगे कि राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर कोई झंडा ना रहे एवं सूर्यास्त से पूर्व ससम्मान झंडा उतारना सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय गान की दो टोली को पूर्व में अभ्यास कराया जाएगा एवम इसकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों को सौंपी गई है।

10 प्लाटून रहेंगे तैनात

उपायुक्त ने परेड प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि जैप-9 के दो प्लाटून, जैप-9 प्रशिक्षक पुरुष एवं महिला के दो-दो प्लाटून, जिला सशस्त्र बल के दो प्लाटून, एनसीसी के दो प्लाटून, यानी कुल 10 प्लाटून द्वारा परेड संचालित किया जाएगा। वहीं परेड का पूर्वाभ्यास 19 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। परेड में भाग लेने वाले कैडेट्स को सार्जेंट मेजर पूर्वाभ्यास कराएंगे। वहीं 24 जनवरी को परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक प्रातः 8:43 बजे एवं उपायुक्त प्रातः 8:45 बजे जाएंगे।

की जाएगी खास व्यवस्था, होंगे कई कार्यक्रम

उपायुक्त ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, मुख्य कार्यक्रम स्थल में पोस्टर एवं अन्य स्थलों की रंगाई - पुताई, बैंड बाजा की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सोफा, कुर्सी, शामियाना एवं जनरेटर आदि की व्यवस्था, बुके, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश एवं दायित्व दिया गया है।

फैंसी क्रिकेट मैच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस अवसर पर फैंसी क्रिकेट मैच एवं कुल 18 विभाग द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात योजनाओं से जुड़ी झांकी निकालने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया। जबकि उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 30 जनवरी तक चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। इसके अलावे विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने हेतु संबंधित व्यवस्था कराने एवं विकास भवन के सामने स्थित सिद्धो - कान्हू सभागार में शाम को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या 6:00 से 8:00 तक किया जाएगा, जिसमें कुल 8 से 10 विद्यालयों के बच्चे समूह कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में ये लोग रहे शामिल

मौके पर उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, गणेश तिवारी, अनवर अली, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, कार्यालय प्रधान, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, जिले के गणमान्य एवं अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर SP और DC ने की प्रेस कांफ्रेंस : 9:05 बजे फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, फैंसी क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel