मिलिए टीम इंडिया के नए सेलेक्टर से : संजय दत्त के साथ फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में किया था काम, पत्नी ने की थी आत्महत्या


क्रिकेट
BCCI ने 5 सदस्यीय नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है और चेतन शर्मा को एक बार फिर से इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। 

मिलिए टीम इंडिया के नए सेलेक्टर से : संजय दत्त के साथ फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में किया था काम, पत्नी ने की थी आत्महत्या


हालांकि, पांच सदस्यों की इस समिति में एक ऐसा नाम भी है जो काफी सुर्खियों में है। इन पांच सदस्यों में चेतन शर्मा के अलावा सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरत, सलिल अंकोला और शिवसुंदर दास शामिल हैं।
इस चयन समिति में सलित अंकाेला का नाम सुनकर फैंस हैरान हैं और वो अंकोला के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। तो चलिए आपको सलिल अंकोला के दिलचस्प करियर औऱ उतार-चढ़ाव वाले जीवन के बारे में बताते हैं।

सचिन के साथ शुरू की थी करियर

सलिल की बात करें तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी, लेकिन सचिन के साथ शुरुआत तो उन्होंने की, लेकिन वो उनके जितना लंबा टिक न सके।

बॉलीवुड में भी आजमाई किस्मत

हालांकि जब क्रिकेट से दूर हुए तो उन्होंने बाॅलीवुड में अपनी किस्मत को आजमाने का फैसला किया और उनकी शुरुआत भी अच्छी रही। सलिल अंकोला ने संजय दत्त की मूवी कुरुक्षेत्र में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 6 से ज्यादा फिल्मों में भी काम किया। इतना ही नहीं वो फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी दिखे।

छोटा क्रिकेट करियर

महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सलिल अंकोला एक तेज़ गेंदबाज़ थे और भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 20 वनडे और एक टेस्ट खेल पाए। इस दौरान उन्होंने वनडे में 13 और टेस्ट में सिर्फ 2 विकेट चटकाए। अंकोला का करियर और बड़ा हो सकता था लेकिन 1997 के बाद बोन ट्यूमर ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया।

पत्नी संग मनमुटाव और तनाव

अंकोला के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब वो नशे में पड़ गए थे और उनके उनकी पत्नी परिणीता के साथ रिश्ते में भी तनाव आ गया था। जिसके चलते उनकी पत्नी ने 2011 में उनसे तलाक ले लिया। तलाक के बाद उनकी पत्नी काफी तनाव में रहती थी और आखिरकार इस तनाव ने दिसंबर 2013 में उनकी जान ले ली। उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, 

सलिल के लिए अच्छी बात ये रही कि उनकी पत्नी ने अपने सुसाइड नोट में किसी को भी दोषी नहीं ठहराया। उनकी पत्नी के सुसाइड ने एक बार फिर से सलिल को डिप्रेशन में भेज दिया और एक बार फिर से उन्हें रिहैब सेंटर जाना पड़ा, लेकिन समय का पहिया फिर से घूमा और वो धीरे-धीरे पटरी पर लौट आए और आज वो भारतीय सीनियर टीम के नए सेलेक्टर बन गए हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "मिलिए टीम इंडिया के नए सेलेक्टर से : संजय दत्त के साथ फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में किया था काम, पत्नी ने की थी आत्महत्या"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel