रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में हुई वापसी : लेकिन खेलने से पहले पूरी करनी पड़ेगी BCCI की ये शर्त
क्रिकेट
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी और इसी वजह से पिछले 5 महीने से वह मैदान से दूर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिली थी। लेकिन दौरे से पहले वह बाहर हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है।
BCCI ने रखी शर्त
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेलना है। भारत के लिए खेलने से पहले बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा के सामने शर्त रखी है कि उन्हें कम से कम एक घरेलू मैच खेलना पड़ेगा। जडेजा को कम से कम एक मैच खेलने को कहा गया है। अगर वह फिट होते हैं तो मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की समस्या का निवारण हो पाएगा और टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ खेल पाएगी।
बता दें कि रविंद्र जडेजा टेस्ट में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड में शतक लगाया था। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही 9 विकेट भी चटकाए थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में हुई वापसी : लेकिन खेलने से पहले पूरी करनी पड़ेगी BCCI की ये शर्त"
Post a Comment