रिलायंस जियो ने 4 और शहरों में किया हाईस्पीड 5G नेटवर्क लॉन्च : अब 72 शहरों तक पहुंची कनेक्टिविटी
रिलायंस जियो ने 4 और शहरों में उसकी हाईस्पीड 5G इंटरनेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी में ट्रू 5G नेटवर्क लॉन्च किया है। अब कुल मिलाकर रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेवटर्क से अब 72 शहर कनेक्ट हो गए हैं। इन शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर' के तहत इनवाइट किया जाएगा। ये जियो यूजर्स बीते 6 जनवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा हासिल कर रहे हैं।
इस मौके पर कमेंट करते हुए जियो के प्रवक्ता ने कहा कि 'हमें चार और शहरों को जियो ट्रू 5G नेटवर्क में जोड़कर बेहद खुशी हो रही है। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब में जियो, यूजर्स का पसंदीदा ऑपरेटर है। कंपनी ने कहा है कि जियो ट्रू 5G नेटवर्क पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन,
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में राज्य के लोगों के लिए विकास की संभावनाएं पैदा करेगा। इन क्षेत्रों को डिजिटाइज करने की कोशिशों के लिए कंपनी ने राज्य सरकारों का भी शुक्रिया किया है। कहा है कि इस साल के आखिर तक वह भारत के हर शहर, हर तालुका में जियो ट्रू 5G सर्विसेज को लॉन्च करने का इरादा लेकर आगे बढ़ रही है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "रिलायंस जियो ने 4 और शहरों में किया हाईस्पीड 5G नेटवर्क लॉन्च : अब 72 शहरों तक पहुंची कनेक्टिविटी"
Post a Comment