भारत - न्यूजीलैंड सीरीज 1 - 1 से बराबर : पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा, जानिए मैच की विकेट दर विकेट की कहानी
क्रिकेट
भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेटों से हरा कर टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
विकेट बल्लेबाजी के लिए कितना मुश्किल था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे मैच में 1 भी छक्का नहीं लगा। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 99 रन बनाए। बदले में 19.5 ओवरों के बाद टीम इंडिया टारगेट चेज कर सकी। लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इरादा था कि पहले टी-20 की ही तरह बड़ा स्कोर बना दिया जाए और फिर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ले लिया जाए। 50000 दर्शकों की मौजूदगी में कीवी टीम का ख्वाब धरा का धरा रह गया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर महज 99 रन बना सकी। उसकी तरफ से सबसे ज्यादा रन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने बनाए। सैंटनर के बल्ले से 19 गेंदों पर 23* रन आए।
न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक-ठाक हुई थी, लेकिन उसके बल्लेबाज फिन एलन युजवेंद्र चहल के खिलाफ जबरदस्ती रिवर्स शॉट खेलने में क्लीन बोल्ड हो गए। दरअसल चहल के चौथे ओवर की पहली 2 गेंदें काफी स्पिन कर रही थीं। ऐसे में तीसरी गेंद पर स्पिन के डर से बल्लेबाज ने स्टेप आउट करने की बजाय रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद पैड से लगकर विकेट से जा टकराई।
एलन के बल्ले से आए 10 रन और 21 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर डेवॉन कॉन्वे ने भी वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया और गेंद ग्लव से लगकर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई। दो बल्लेबाजों ने लगातार रिवर्स शॉट खेलने के प्रयास में पवेलियन की राह पकड़ ली। इतना काफी नहीं था, तो दीपक हुड्डा के 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन फिल्लिप्स भी रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।
स्कोरबोर्ड 35 पर 3 आउट। अब डेरिल मिचेल से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह कुलदीप यादव के 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। दरअसल शॉर्ट बॉल के खिलाफ बल्लेबाज मिचेल थोड़ा ज्यादा पीछे चले गए और अंत में गेंद की स्पिन को संभाल नहीं पाए। मिचेल के बल्ले से 13 गेंदों पर 8 रन आए और न्यूजीलैंड ने 48 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया।
मामला थोड़ा भी संभलता, इससे पहले 13वें ओवर की चौथी गेंद पर चैपमैन रन आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पंड्या के 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रेसवेल बड़ा शॉट खेलने की फिराक में फाइन लेग बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। ब्रेसवेल के बल्ले से आए 22 गेंदों पर 14 रन और कीवी टीम को 80 के स्कोर पर छठा झटका लग गया। अर्शदीप सिंह के 18वें ओवर में न्यूजीलैंड पूरी तरह बैकफुट पर आ गया। सबसे पहले ईश सोढ़ी का मिस हिट पुल शॉट मिड ऑन पर हार्दिक पंड्या के हाथों में चला गया।
फिर अंतिम गेंद फर्ग्यूसन बैकवर्ड पॉइंट के हाथों में खेल बैठे। 83 पर 8 आउट। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पारी के अंतिम 2 ओवरों में सिर्फ 1 चौका लगा। अर्शदीप सिंह ने 2 ओवरों में 7 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। शुरुआत में लग रहा था कि भारत 100 रनों का आंकड़ा आसानी से चेज कर लेगा, लेकिन टीम इंडिया को भी जीत 1 गेंद बाकी रहते नसीब हुई। भारत की तरफ से सर्वाधिक 26* रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। सूर्या को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
न्यूजीलैंड की ही तरह भारतीय पारी की शुरुआत भी बहुत खराब रही। माइकल ब्रेसवेल के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभ्मन गिल पुल शॉट खेलने की फिराक में टॉप एज लगने के कारण डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच थमा बैठे। गिल ने बनाए 11 और भारत को 17 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। सीरीज में लगातार दूसरी बार गिल पुल शॉट खेलते हुए अपना विकेट खो बैठे।
इसके बाद ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी मिलकर टीम को धीरे-धीरे जीत की तरफ ले जा रहे थे लेकिन नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान रन आउट हो गए। 1 रन आसानी से पूरा हो चुका था लेकिन ईशान दूसरा रन चाहते थे। गिल ने मना किया पर जब तक किशन वापस लौटते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ईशान ने 32 गेंदों पर 19 रन बनाए और भारत को 46 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।
11वें ओवर की चौथी गेंद ईश सोढ़ी ने फुल लेंथ की लेग ब्रेक डाली। त्रिपाठी एक पैर पर बैठकर स्वीप करना चाहते थे लेकिन ना तो एलिवेशन मिला और ना ही सही प्लेसमेंट। डीप मिडविकेट में आसान सा कैच और राहुल त्रिपाठी 18 बॉल पर 13 रन बनाकर वापस। विराट कोहली की जगह जिस खिलाड़ी को फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने का अवसर दिया गया हो, उससे ऐसी लापरवाही की अपेक्षा कोई नहीं करता।
भारत को 50 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया। हार्दिक ने वाशिंगटन सुंदर को अपने से ऊपर भेज कर कुछ नया करने का प्रयास किया लेकिन 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुंदर रन आउट हो गए। 70 पर चौथा झटका। यहां से कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव जम गए। दोनों ने मिलकर 31 रनों की पार्टनरशिप बनाई और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
वैसे सच कहा जाए तो किस्मत अच्छी थी कि जीत गए। सूर्या का कैच छूटा, हार्दिक का कैच छूटा, रन आउट मिस हुए और कुछ हाफ चांस कैच मिस हुए। न्यूजीलैंड ने जबरदस्त फाइट की लेकिन अंत भला तो सब भला। वैसे आपके हिसाब से इस जीत के क्या मायने हैं? क्या विराट कोहली के बगैर भारतीय मिडिल ऑर्डर टी-20 में लगातार दबदबा कायम रख सकता है? फिलहाल तो जवाब ना ही नजर आता है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " भारत - न्यूजीलैंड सीरीज 1 - 1 से बराबर : पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा, जानिए मैच की विकेट दर विकेट की कहानी "
Post a Comment