अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप : फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास, जश्न मनाने कल अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचेगी महिला टीम
क्रिकेट
आईसीसी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप फाइनल के पहले संस्करण में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच बीती रात फाइनल मुकाबला खेला गया।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया। अंडर-19 टी20 महिला वर्ल्ड कप में अपने अब तक के सफर में विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार झेली थी।
इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 68 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से रयान मैकडोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से तीता साधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य (69) को हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से सौम्या तिवारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 24 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर एलेक्सा स्टोनहाउस, हन्ना बेकर और ग्रेस स्क्रिवेंस ने एक-एक विकेट चटकाए।
तीन विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काफी सफलता अर्जित की है, लेकिन टीम किसी भी स्तर पर विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी। सीनियर टीम तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी। साल 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 98 रन, 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन और 2020 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
शेफाली की टीम ने महिला क्रिकेट में पहली बार आईसीसी की ट्रॉफी जीती है। इससे पहले सीनियर टीम सभी फॉर्मेट्स में तीन मौकों पर विश्व कप फाइनल में पहुंची लेकिन हर बार खिताब से दूर रही थी।
कल समारोह में भाग लेने अहमदाबाद जाएगी महिला टीम
भारतीय अंडर-19 महिला टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है, जब बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने कहा, मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से जश्न की मांग करती है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप : फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास, जश्न मनाने कल अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचेगी महिला टीम"
Post a Comment