अंडर -19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप, IND vs ENG : भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11


भारत -इंग्लैंड फाइनल के कुछ रोचक तथ्य

अंडर -19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप, IND vs  ENG : भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11


आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने सभी मुकाबलों में टॉस जीता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वो टॉस हार गए। 

शानदार फॉर्म में हैं श्वेता सेहरावत

टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज श्वेता सेहरावत इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अबतक छह मैचों में 146 की बेहतरीन औसत से 292 रन बनाए हैं। 

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

भारत महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन)

इंग्लैंड महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन)

ग्रेस स्क्रिवेंस (सी), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (डब्ल्यू), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " अंडर -19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप, IND vs ENG : भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel