क्या IPL न खेलने पर भी ऋषभ पंत को मिलेंगे पूरे पैसे, उनको IPL की पूरी फीस 16 करोड़₹ मिलेगी, अगर मिलेगी तो देगा कौन, जानिए क्या कहता है नियम


क्रिकेट

बीते महीने 30 दिसंबर को भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का उत्तराखंड में रुड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था। 

क्या IPL न खेलने पर भी ऋषभ पंत को मिलेंगे पूरे पैसे, उनको IPL की पूरी फीस 16 करोड़₹ मिलेगी, अगर मिलेगी तो देगा कौन, जानिए क्या कहता है नियम


एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि पंत की कार आग जलकर राख हो गई थी। इस हादसे में पंत के घुटने में काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिसकी वजह से वो भारत की ओर से कई सीरीज मिस करने वाले हैं। फरवरी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है, लेकिन पंत उस सीरीज का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। 

टेस्ट सीरीज के बाद भारत के खिलाड़ी IPL की तैयारी में जुटेंगे। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या पंत आईपीएल खेलने के लिए फिट होंगे ? डॉक्टर्स की मानें तो अभी उनको रिकवर होने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा। आईपीएल 2023 मार्च के अंत में या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। ऐसे में पंत आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी तो नहीं संभाल पाएंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर पंत आईपीएल नहीं खेलते हैं तो क्या फिर भी उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा तय की गई राशि दी जाएगी।

क्या कहता है नियम?

नियम के तहत अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में एक मैच भी बिना खेले पूरे सीजन से बाहर हो जाता है, तो उसे नीलामी की सैलरी नहीं मिलती है। हालांकि अगर खिलाड़ी आईपीएल के दौरान चोटिल होता है तो उसके इलाज का पूरा खर्चा फ्रेंचाइजी उठाती है और उसे नीलामी की रकम भी दी जाती है। यहां ट्विस्ट ये है कि यह नियम BCCI के अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए थोड़ा अलग है। दरअसल, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों का बीमा होता है।

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने की स्थिति में इन खिलाड़ियों को पूरी रकम मिलती है। आईपीएल फ्रेंचाइजी की बजाय बीमा कंपनी की ओर से इस पूरे बिल का भुगतान किया जाता है। पंत 2022-23 के लिए बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-A में शामिल हैं। इसलिए ऋषभ पंत को आईपीएल 2023 से बाहर रहने पर भी पूरी सैलरी (16 करोड़ रुपये) मिलेगी। साथ ही बीसीसीआई पंत को केंद्रीय अनुबंध के तहत 5 करोड़ रुपये भी देगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " क्या IPL न खेलने पर भी ऋषभ पंत को मिलेंगे पूरे पैसे, उनको IPL की पूरी फीस 16 करोड़₹ मिलेगी, अगर मिलेगी तो देगा कौन, जानिए क्या कहता है नियम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel