देवघर में आयोजित विजय संकल्प रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया तीख़ा प्रहार, हम लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे, 450 करोड़ की लागत के नैनो यूरिया संयंत्र की रखी आधारशिला
देवघर : गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को देव नगरी देवघर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है। इसे लोग उखाड़ फेंकेंगे। आए दिन हो रही आदिवासी लड़कियों की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है। आदिवासियों का प्रतिशत घट रहा है।
उन्होंने कहा कि जामताड़ा और देवघर साइबर क्राइम के हब बन गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत सरकार की सभी मदद को नजरअंदाज कर दिया है। 2024 में हम लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे। केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा कि इस केंद्रीय बजट में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
हमारे आदिवासियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे और 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस बजट में कई योजनाएं पेश की हैं। उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26 फीसदी टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।
शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद हमने देशभर में सहकारी समितियों के लिए एक डाटा बैंक स्थापित किया है। हमने इस बजट के तहत एक कार्यक्रम बनाया है और एक बड़ी राशि आवंटित की गई है, ताकि 5 वर्षों के भीतर 2 लाख बहु-आयामी पीएसी पंजीकृत हों।
450 करोड़ की लागत के नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला
केंद्रीय गृह मंत्री ने देवघर में 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया संयंत्र और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) की टाउनशिप की आधारशिला रखी। यह भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा।
बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल गुजरात में दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था। संयंत्र की आधारशिला रखते हुए शाह ने कहा, नैनो यूरिया से किसानों को फायदा होगा और इसे पहले ही पांच देशों को निर्यात किया जा रहा है।
A
0 Response to " देवघर में आयोजित विजय संकल्प रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया तीख़ा प्रहार, हम लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे, 450 करोड़ की लागत के नैनो यूरिया संयंत्र की रखी आधारशिला"
Post a Comment