गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचे बाबा नगरी, बाबा दरबार में लगाई हाजरी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, डीआईजी एस. पी. मंडल ने किया स्वागत
देवघर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज देवघर पहुंचे
गृहमंत्री करीब 11:45 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए, वहां उन्होंने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। देवघर एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं, सूबे के मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
कुछ देर ठहरने के बाद वे एयरपोर्ट से बाबा मंदिर के लिए निकल गए। यहां से वे कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से सीधे वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने 12.20 मिनट पर बाबा मंदिर में वीआइपी गेट से प्रवेश किया।
यहां पहुंचने पर उन्हें बाबा भोले के दर्शन के लिए गर्भगृह ले जाया गया। उन्होंने करीब 25 मिनट का समय बाबा मंदिर में गुजरा। इस दौरान उन्होंने बाबा भोले की विधिवत पूजा-अर्चना की। बाबा भोले की पूजा करने के बाद 12:45 बजे अमित शाह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उनके आगमन को लेकर एयरपोर्ट रूट और बाबा मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे रास्ते में कदम-कदम पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। सड़क किनारे लोग खड़े होकर अमित शाह की एक झलक पाने को आतुर नजर आए। इस दौरान सड़क किनारे खड़े पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लाेगों ने जमकर नारेबाजी भी की।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचे बाबा नगरी, बाबा दरबार में लगाई हाजरी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, डीआईजी एस. पी. मंडल ने किया स्वागत"
Post a Comment