यहाँ हुई बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद पप्पू यादव के बेटी की शादी, आइलैंड पर रुके VIP गेस्ट, जानिए कैसी रही शादी की पूरी तैयारी
पटना : बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी परिवार के लिए किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं रहा।
इसलिए शहर के सबसे बड़े वेन्यू को लाडली बेटी की शादी के लिए चुना गया था। शादी में 10 हजार से ज्यादा गेस्ट शामिल हुए। आम से खास सभी को आमंत्रण भेजा गया था।
15 फरवरी को हुई थी शादी
15 फरवरी को संपन्न हुई इस शादी में बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित बिहार सरकार के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रण भेजा गया था और सभी आए भी, साथ ही केंद्र और बीजेपी के भी कई नेता इसमें शामिल हुए।
छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका
आनंद मोहन की लाडली बेटी सुरभि आनंद की शादी राजहंस सिंह से हुई है। इस शादी को बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया गया । इसमें कई बड़े राजनेता और हस्तियां शामिल रही। इसीलिए शादी के दिन पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया गया। इसके लिए आसपास के थानों को पहले ही अलर्ट भेज दिया गया था। विश्वनाथ फार्म्स की तरफ से दो दर्जन से अधिक प्राइवेट बाउंसर को उस दिन के लिए रखा गया था।
तीन हिस्सों में फॉर्म को बांटा गया
सुरभि आनंद की शादी आनंद मोहन के घर की पहली शादी थी। बड़ी संख्या में शामिल होने वाले अतिथियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पटना शहर से थोड़ी दूर स्थित 17 एकड़े में बने विश्वनाथ फार्म्स को शादी के वेन्यू के रूप में चुना गया था।विश्वनाथ फार्म्स के मालिक अजय सिंह बताते हैं कि आनंद मोहन के घर की पहली शादी में हुजूम जुटने की संभावना को देखते हुए फार्म्स को तीन भागों में बांट दिया गया था। उन्होंने बताया कि फार्म्स के तीन भाग हैं। माइलस्टोन, आईलैंड और गार्डन एरिया है।
माइलस्टोन और मोहंगनिया गार्डन बहुत बड़े एरिया में है। शादी में आने वाले वीवीआईपी गेस्ट और वीआईपी गेस्ट के लिए आईलैंड और लॉन एरिया को चुना गया। वहीं समर्थकों के लिए माइलस्टोन में बने 20 हजार स्क्वायर फीट के एक हॉल और 18 हजार स्क्वायर फीट का लॉन एरिया था। अजय सिंह ने बताया कि आईलैंड के चारों ओर 5 बीघा में पौंड बना हुआ है और आईलैंड में जाने के लिए केवल दो ही ब्रिज हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट को आईलैंड पर रखा गया। आईलैंड के ठीक पीछे मुख्य अतिथियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी।
इस शादी में आनंद मोहन काफी लंबे समय के बाद अपने समर्थकों के बीच आए थे। इसीलिए आनंद मोहन अपनी बेटी और दामाद राजहंस सिंह का वरमाला अपने समर्थकों के बीच कराया। फार्म्स के माइलस्टोन वाले एरिया में बने बड़े से हॉल में वरमाला हुई।
विश्वनाथ फार्म्स के मैनेजर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शादी की सभी रीति-रिवाज आईलैंड वाले एरिया में किया गया था। यहां घर के सदस्य और करीबी लोग मौजूद रहे।
शादी के लिए बुक हुआ था पूरा फॉर्म हाउस
17 एकड़ में फैले फार्म हाउस को शादी के लिए पूरा बुक किया गया था। विश्वनाथ फार्म्स में कुल 43 कमरे हैं। इन कमरों में स्वीट रूम की संख्या 10 है। इसका एक दिन का किराया 5 हजार है। सभी रूम को बुक किया गया था। फार्म्स की खासियत को लेकर मैनेजर ने बताया- ‘विश्वनाथ फार्म्स से बड़ा एरिया पूरे पटना में कहीं नहीं है। फार्म्स के अंदर 500 गाड़ियों की पार्किंग है। इसके अलावा लोगों की डिमांड के मुताबिक डेकोरेशन और थीम पर काम होता है। वहीं वीआईपी गेस्ट्स के लिए सिक्योरिटी का ख्याल भी रखा जाता है। इसमें बाउंसर को अपनी तरफ से बुलाया जाता है। ’
बिहार का पहला ग्रीन हाउस रह चुका है ये फॉर्म हाउस
ऑनर अजय सिंह बताते हैं कि फार्म्स के इस जमीन को 1965 ई. में खरीदा गया था। 1990 में उन्होंने यहां प्लांटेशन का काम शुरू किया। इसके कुछ सालों के बाद यह बिहार का पहला ग्रीन हाउस के रूप में तैयार हुआ।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " यहाँ हुई बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद पप्पू यादव के बेटी की शादी, आइलैंड पर रुके VIP गेस्ट, जानिए कैसी रही शादी की पूरी तैयारी"
Post a Comment