दिल्ली और मुंबई से घर आना हुआ आसान, होली पर बिहार के लिए और नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यूपी, बिहार, झारखंड के यात्रियों को होगी सहूलियत


टना : इस साल 7 मार्च को होलिका दहन और 9 मार्च को होली है। बिहार यूपी और झारखंड के लोगों को दिल्ली - मुंबई से घर आने में परेशानी ना हो, इसको लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 

दिल्ली और मुंबई से घर आना हुआ आसान, होली पर बिहार के लिए और नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यूपी, बिहार, झारखंड के यात्रियों को होगी सहूलियत


बताया जाता है कि भारतीय रेलवे ने 9 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन अर्थात 18 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आइए डिटेल में बताते हैं कि वो कौन सी ट्रेनें हैं?

• 04048 आनंद विहार - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 एवं 8 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलेगी, वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर - आनंद विहार एक्सप्रेस 7 एवं 9 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलेगी।

● 04412 आनंद विहार - सहरसा एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलेगी, वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलेगी।

● 04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट 4 एवं 6 मार्च को दिल्ली से 23 बजे प्रस्थान करेगी, वापसी में 04065 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट 5 एवं 7 मार्च को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी।

• 04060 आनंद विहार - जयनगर एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे चलेगी, वापसी में 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलेगी।

● 04062 दिल्ली - बरौनी एक्सप्रेस 3 एवं 10 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलेगी, वापसी में 04061 बरौनी - दिल्ली एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलेगी, वापसी में 04063 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च को जोगबनी से 1.20 बजे खुलेगी।

04070 आनंद विहार - सीतामढ़ी एक्सप्रेस 4, 7 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से रात के 00.30 बजे खुलेगी, वापसी में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 5, 8 एवं 12 मार्च को सीतामढ़ी से रात के 00.15 बजे खुलेगी।

● 04068 नई दिल्ली - दरभंगा एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलेगी, वापसी में 04067 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को दरभंगा से 18 बजे खुलेगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "दिल्ली और मुंबई से घर आना हुआ आसान, होली पर बिहार के लिए और नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यूपी, बिहार, झारखंड के यात्रियों को होगी सहूलियत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel