जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत साक्षरता मोड़ के समीप चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को गुलाब फूल एवं माला पहनाकर किया गया जागरूक
साहिबगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुवार को साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत साक्षरता मोड़ के पास यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सीनियर सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने की। जहां मुख्य रूप से बिना हेलमेट मोटर साइकिल चलाने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति आगाह किया गया और उन्हें बताया गया की हेलमेट उनके जीवन के लिए कितना अनमोल है।
बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को बताया गया कि परिवार में उनकी क्या अहमियत है और परिवार के प्रति उनकी क्या जिम्मेवारी है। इस दौरान कई ऐसे व्यक्ति मिले, जो कि 60 साल से अधिक उम्र के थे एवं बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते हुए पाए गए। उनको यह समझाया गया कि यदि वह हेलमेट नहीं पहनेंगे तो उनके बच्चे या नाती - पोते जो मोटरसाइकिल चलाते हैं, वह कैसे हेलमेट पहनेगें। हेलमेट पहनने का एक परिपाटी अपने परिवार से ही प्रारंभ करना पड़ेगा एवं यह समझना पड़ेगा कि हेलमेट केवल नियम, कानून और पुलिस से बचने का एक जरिया नहीं है, बल्कि यह जीवन बचाने का एक बहुत अनमोल रक्षक है।
मौके पर वैसे व्यक्ति जो बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे, उन्हें गुलाब फूल एवं माला पहनाते हुए यह बताया गया कि आज के बाद से बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल नहीं चलाएंगे। कुछ व्यक्तियों को जरूरत के हिसाब से मुफ्त में हेलमेट का भी वितरण किया गया और हेलमेट देते हुए यह बताया गया कि आज से सदैव मोटरसाइकिल चलाते वक्त वह इसका उपयोग करेंगे और यदि बिना हेलमेट के अगली बार से वाहन लेकर सड़क में पाए गए तो संबंधित विभाग आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही उनके विरुद्ध करेगा।
अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, मुख्य विधिक सहायता संरक्षक अरविंद गोयल, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, आयकर अधिवक्ता दिनेश डोकानियां, सोनू अग्रवाल ने भी लोगों को जागरूक किया और ट्रैफिक नियमों को अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
0 Response to "जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत साक्षरता मोड़ के समीप चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को गुलाब फूल एवं माला पहनाकर किया गया जागरूक "
Post a Comment