ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानें किसका हुआ है चयन
क्रिकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी
जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का बीसीसीआई द्वारा ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। वैसे तो रोहित शर्मा को ही इस सीरीज का कप्तान बनाया गया है, लेकिन पहले मैच में किसी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे। जिस वजह से उनकी जगह पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कमान सँभालते हुए नज़र आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया है। लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात है कि केएल राहुल से उपकप्तानी छीन ली गई है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। ये हैं टीम इंडिया के सदस्य,
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के.एल. राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानें किसका हुआ है चयन"
Post a Comment