उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित, दारू हड़िया बेचने वाली महिलाएं होंगी सशक्त
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला समाज कल्याण, कृषि विभाग,भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता उद्यान, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम, आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, परिवहन,आईटीडीए, पंचायत शाखा, ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पथ निर्माण, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, एनआरईपी, नगर पंचायत राजमहल आदि विभागों की क्रमवार समीक्षा की गई।
इस क्रम में उप विकास आयुक्त बरदियार ने विभागवार संबंधित पदाधिकारियों से उनके विभाग द्वारा संचालित योजना एवं उसमें अभी तक हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए, उन योजनाओं जिसमें अभी तक आपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, उसमें प्रगति करने का निर्देश दिया। इस दौरान झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की समीक्षा करते हुए कहा गया कि दारू- हरिया बेचने वाली महिलाओं को सशक्त करें एवं उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना, फूलो - झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ें, ताकि वह अपना जीविकोपार्जन कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि गंगा किनारे बसे हुए सभी 78 गांव में सोक पिट बनाना है, जिससे उपयोग किया गया पानी सीधा जमीन में प्रवेश करें और वाटर रिचार्ज होता रहे एवं अशुद्ध जल गंगा में प्रवाहित ना हो। साथ ही उन सभी गांव में किसानों का सहयोग करते हुए वर्मी कंपोस्ट के निर्माण पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान श्रम विभाग से लेबर इंगेजमेंट आधार एंट्री जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदन का तत्काल निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विनय मिश्र ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा भी की, जहां उन्होंने कहा कि प्रधानी मौजा में लगान रसीद काटने में सभी अंचलाधिकारी अपेक्षित प्रगति करें साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी प्रधान को रसीद काटने से संबंधित प्रशिक्षण दें ताकि वह रसीद काटने का कार्य सुचारू रूप से कर सकें।
वहीं तालझारी में बाल गृह निर्माण, तीन पहाड़ थाना निर्माण, बीएसएनल टावर लगाने हेतु भूमि चिन्हित करण, दियारा क्षेत्र में थाना निर्माण से संबंधित चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि आपदा से संबंधित कोई भी केस लंबित ना रहे, इसमें तत्काल अंचलाधिकारी अपनी ओर से प्रयास करते हुए आश्रितों को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें। इस बीच भू अर्जन की समीक्षा करते हुए कहा गया कि NH-80 में भू अर्जन से संबंधित युवकों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें एवं उनके सभी विवादों को सुलझाएं।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता के अलावे डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गण, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित, दारू हड़िया बेचने वाली महिलाएं होंगी सशक्त"
Post a Comment