हिंदू नववर्ष पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का हुआ आयोजन
साहिबगंज : हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर साहिबगंज शहर के जय प्रकाश चौक स्थित मां काली मंदिर में बड़े ही धूमधाम व मंत्रोच्चार के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित पाण्डेय और करण यादव ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सुरेंद्रनाथ तिवारी व विक्रम जयसवाल की अहम भूमिका रही। उपस्थित लोगों ने माथे पर तिलक लगाकर और मां काली व हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पूजन-अर्चन किया और हनुमान चालीसा का पाठ व आरती कर कार्यक्रम को संपन्न किया।
मौके पर अंकित पाण्डेय ने भारतीय नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ होता है। इस वर्ष 22 मार्च से विक्रम संवत 2080 प्रारंभ हो गया है। लोगों के अनुसार सम्राट विक्रमादित्य के प्रयास से विक्रम संवत का प्रारंभ हुआ था। इसी दिन ब्रह्मा जी ने इस संसार की रचना की थी। इसलिए इस तिथि को 'नव संवत्सर' पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित पाण्डेय, करण यादव, रोहित डीजे, विक्रम जयसवाल, शेखर लहरी, हलचल यादव, अंशु कुमार, सोनू यादव, राहुल कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, विनोद तांती, बुकु, अभय, निखिल समेत दर्जनों युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " हिंदू नववर्ष पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का हुआ आयोजन"
Post a Comment